---विज्ञापन---

ऑटो

TVS X ईवी स्कूटर या फिर ola s1 x कौन सा आपके लिए रहेगा बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

TVS X Electric Scooter Vs Ola s1 x : मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में हाल ही में टीवीएस ने अपना नया स्कूटर TVS X लॉन्च किया है। यह स्कूटर Ola के s1 x को टक्कर देता है। ओला एक बार फुल चार्ज होने पर 151 km की ड्राइविंग रेंज […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Sep 17, 2023 21:22
Ola s1 x Vs TVS X Electric ScootTVS X Electric Scooter Vs Ola s1 xer
TVS X Electric Scooter Vs Ola s1 x

TVS X Electric Scooter Vs Ola s1 x : मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में हाल ही में टीवीएस ने अपना नया स्कूटर TVS X लॉन्च किया है। यह स्कूटर Ola के s1 x को टक्कर देता है। ओला एक बार फुल चार्ज होने पर 151 km की ड्राइविंग रेंज देता है। वहीं, टीवीएस में अट्रैक्टिव 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Ola S1 X

इस सुपर स्मार्ट स्कूटर में 3 kWh और 2 kWh दो बैटरी पैक मिलता है। इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता है। यह स्कूटर 7.4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। Ola S1 X बाजार में शुरुआती कीमत 79,999 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है।

---विज्ञापन---

Ola S1 X में तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जिससे खराब रास्तों पर झटके नहीं लगते। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 99,999 हजार रुपये में मिलता है। स्कूटर में 6000 पावर की मोटर दी गई है। Ola S1 X में तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह धांसू स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस और 3.5-इंच एलसीडी कंसोल मिलता है।

TVS X Electric Scooter

यह स्कूटर 105 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें 7000 वॉट की मोटर पावर मिलती है। यह दमदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 140 km तक चलता है। TVS X Electric Scooter सड़क पर 40 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। स्कूटर में 1 वेरिएंट और 1 ही कलर ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में स्मार्ट कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर 3 घंटे 40 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

स्कूटर में जियोफेंसिंग के साथ नेविगेशन का फीचर

स्कूटर में जियोफेंसिंग के साथ नेविगेशन का फीचर मिलता है। यह स्कूटर 4.44 kWh की बैटरी पैक के साथ मिलता है। 4 TVS X Electric Scooter महज 4.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। बाजार में 2,49,990 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसे एल्यूमीनियम ट्विन-स्पार फ्रेम में बनाया गया है। स्कूटर में 10.25-इंच का अट्रैक्टिव TFT कंसोल मिलता है।

First published on: Sep 17, 2023 09:17 PM

संबंधित खबरें