---विज्ञापन---

ऑटो

TVS RTX 300: TVS की पहली Adventure Bike आने को तैयार, भारतीय राइडर्स में बढ़ा एक्साइटमेंट, इस दिन होगी लॉन्च

TVS अपनी पहली एडवेंचर बाइक RTX 300 को जल्द ही लॉन्च करेगी. इसमें 300cc इंजन, मॉर्डन फीचर्स और दमदार डिजाइन देखने को मिलेगा. जानें इसकी पूरी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Oct 8, 2025 12:05
TVS RTX 300 जल्द होगी लॉन्च.
TVS RTX 300 जल्द होगी लॉन्च. (Photo-Autocar)

TVS Apache RTX 300: भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ा धमाका होने जा रहा है. TVS अपनी पहली एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. बाइक प्रेमियों के बीच यह लॉन्च पिछले कई महीनों से चर्चा में है. खास बात यह है कि इस बाइक की पहली झलक 2025 Bharat Mobility Expo में दिखाई गई थी, और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

मिलेगा 300cc का पावरहाउस 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में नया 300cc RT-XD4 इंजन दिया जाएगा. यह इंजन पहली बार 2024 Motosoul इवेंट में दिखाया गया था. कंपनी का दावा है कि यह इंजन 35 HP की पावर 9,000 rpm पर और 28.5 Nm का टॉर्क 7,000 rpm पर देगा. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा, जिससे लंबी दूरी की राइड्स और भी स्मूद होंगी.

---विज्ञापन---

लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट 

पेटेंट में सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में 19 इंच (फ्रंट) और 17 इंच (रियर) के अलॉय व्हील दिए जाएंगे. इससे साफ है कि कंपनी ने इस बाइक को लॉन्ग टूरिंग के लिए डिज़ाइन किया है, न कि केवल ऑफ-रोड राइडिंग के लिए. बाइक का लुक और स्टांस इसे एक यूरोपियन ADV बाइक जैसा फील देता है कुछ हद तक यह Triumph Tiger की झलक भी देता है.

स्ट्रॉन्ग फ्रेम और सस्पेंशन

इस बाइक में ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है और पीछे की तरफ बोल्ट-ऑन सबफ्रेम है. आगे की तरफ USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा. इन फीचर्स की वजह से बाइक हाईवे पर भी स्थिर रहेगी और खराब रास्तों पर भी आरामदायक राइड देगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- TVS Raider 125 DD: नए फीचर्स के साथ आई यह स्टाइलिश बाइक, Hero Xtreme 125R से मुकाबला

फीचर्स में भी नहीं होगी कोई कमी 

TVS RTX 300 में कंपनी ने टेक्नोलॉजी पर भी खास ध्यान दिया है. बाइक में मिलने की संभावना है-

  • Quickshifter (तेज गियर बदलने के लिए)
  • Traction Control (बेहतर ग्रिप के लिए)
  • Multiple Rider Modes (अलग-अलग राइडिंग स्टाइल्स के लिए)

इन सभी फीचर्स को ride-by-wire throttle की वजह से संभव बनाया गया है, जो आजकल प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलता है.

किससे होगी टक्कर 

इस सेगमेंट में TVS की RTX 300 का सीधा मुकाबला KTM 250 Adventure जैसी एंट्री-लेवल ADV बाइक्स से होगा. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत और फीचर्स इसे Royal Enfield Himalayan 450 जैसे प्रीमियम मॉडलों के करीब ले जाएंगे. कीमत को लेकर उम्मीद है कि यह बाइक एक अफोर्डेबल लेकिन पावरफुल ऑप्शन बन सकती है.

लॉन्च डेट और एक्सपेक्टेशन 

TVS RTX 300 की लॉन्चिंग 15 अक्टूबर को होने की संभावना है. यह कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होगा क्योंकि पहली बार वह इस सेगमेंट में उतर रही है. बाइक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस लॉन्च के बाद भारतीय ADV मार्केट में हलचल तेज हो जाएगी.

TVS RTX 300 सिर्फ एक और बाइक नहीं, बल्कि कंपनी की नई सोच है. दमदार इंजन, आधुनिक फीचर्स और एडवेंचर राइडिंग के लिए तैयार डिजाइन इसे युवाओं और टूरिंग लवर्स के लिए एक हॉट ऑप्शन बना सकते हैं. अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौकीन हैं, तो यह लॉन्च आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

Tekton का डिजाइन हुआ रिवील, Hyundai Creta को सीधे टक्कर देगा Nissan का ये नया SUV

First published on: Oct 08, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.