---विज्ञापन---

TVS Ronin लॉन्च, जानें इस धाकड़ बाइक के शानदार फीचर्स और पावरट्रेन

TVS Ronin: टीवीएस मोटर्स ने अपनी धाकड़ बाइक Ronin को लॉन्च कर दिया है। बाइक में रेट्रो लुक के साथ बेहद शार्प फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में मॉडर्न और रेट्रो का कॉम्बिनेशन दिखाई पड़ता है। फिलहाल बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। डिजिटल स्पीडोमीटर और स्टाइलिश एग्जॉस्ट कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 10, 2023 19:57
Share :
TVS Ronin price, TVS Ronin mileage, auto news,
फाइल फोटो

TVS Ronin: टीवीएस मोटर्स ने अपनी धाकड़ बाइक Ronin को लॉन्च कर दिया है। बाइक में रेट्रो लुक के साथ बेहद शार्प फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में मॉडर्न और रेट्रो का कॉम्बिनेशन दिखाई पड़ता है। फिलहाल बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।

डिजिटल स्पीडोमीटर और स्टाइलिश एग्जॉस्ट

कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक यह भारत में लॉन्च होगी। बाइक में सिग्नेचर टी-आकार के पायलट लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और स्टाइलिश  एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

TVS Ronin price, TVS Ronin mileage, auto news,

फाइल फोटो

TVS Ronin नौ इंच के स्पोक अलॉय व्हील

TVS Ronin चेन कवर, नौ इंच के स्पोक अलॉय व्हील और ब्लॉक ट्रेड टायर के साथ ऑल-एलईडी लैंप मिलते हैं। कंपनी ने बाइक में दो वैरिएंट्स Ronin SS और Ronin TD पेश किए हैं। मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम है। बाइक में डिजिटल क्लस्टर का फीचर मिलता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स

TVS Ronin में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक में 225cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए एबीएस मोड, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) और वॉयस और राइड असिस्टेंस के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Ronin में डुअल चैनल एबीएस

बाइक में गियर शिफ्ट असिस्ट, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, सर्विस ड्यू इंडिकेशन और लो बैटरी इंडिकेटर का फीचर है। TVS Ronin में डुअल चैनल एबीएस, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर और लो नॉइज फेदर टच स्टार्ट फीचर है। बाइक में वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिए गए हैं।

क्या है ABS और इसके फायदे

एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। एबीएस टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है।

First published on: Jul 10, 2023 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें