---विज्ञापन---

TVS और Honda की इन 125cc इंजन बाइक में मिलती है 65 की माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स 

TVS Raider 125 में 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें वॉयस कमांड और कॉल अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 6, 2024 17:21
Share :
TVS Raider 125

TVS and Honda 125 cc engine petrol bikes details in hindi: बाजार में एंट्री लेवल बाइक्स 100 से 125 cc इंजन पावर में मिलती हैं, इन मोटरसाइकिलों में हाई माइलेज निकलती है। यह बाइक्स किफायती कीमत पर और सभी एडवांस सेफ्टी फीसर्च के साथ आती हैं। आइए आपको ऐसे ही दो बाइक्स TVS Raider 125 और Honda SP 125 के बारे में बताते हैं।

आंकड़ों पर गौर करें तो TVS Raider 125 की मार्च 2024 में कुल 38026 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, Honda SP 125 की 20 हजार से ज्यादा की बिक्री हुई है। इनमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं।

---विज्ञापन---

TVS Raider 125

TVS Raider 125 में वॉयस कमांड का फीचर

TVS की यह स्मार्ट बाइक वॉयस कमांड और कॉल अलर्ट के फीचर के साथ आती है। इसमें 124.8 cc का हाई माइलेज इंजन मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 67 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है

---विज्ञापन---

बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल

TVS Raider 125 शुरुआती कीमत 97,054 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 1.06 लाख रुपये में आता है। इस बाइक का पावरफुल इंजन 11.4 bhp की पावर और 11.2 nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है।

Honda SP 125 में 65 kmpl की माइलेज

कंपनी की यह हाई स्पीड बाइक है, कंपनी इसमें 65 kmpl की हाई माइलेज मिलने का दावा करती है। इसमें 124 cc का इंजन है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के बेस मॉडल में ड्रम ब्रेक मिलती है, यह बाइक शुरुआती कीमत 86,747 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक का स्पोर्ट्स एडिशन 91,298 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

बाइक की सीट हाइट 790 mm की

Honda की इस बाइक का वजन 117 kg है, कोई भी आसानी से इसे चला सकता है। इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। SP 125 में बॉडी-कलर्ड हेडलाइट दी गई है और इसकी सीट हाइट 790 mm की है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bajaj की इस ‘बजट’ बाइक में 70 Kmpl की माइलेज, ‘मिडिल क्लास’ का फेवरेट है Honda का यह स्कूटर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 06, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें