TVS Bikes: इंडियन मार्केट में टीवीएस किफायती दाम में हाई माइलेज परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में मार्केट में कंपनी की एक बाइक है TVS Radeon. इस बाइक में 109.7 cc का इंजन दिया गया है।
4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है
TVS Radeon 65 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक का कुल भार 113 kg है, जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करने में मुश्किल नहीं होती। इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। बाइक का इंजन 8.08 bhp की दमदार पावर देता है।
और पढ़िए – Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल
बीप अलर्ट के साथ स्टैंड इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
ड्रम ब्रेक के साथ यह बाइक शुरूआती कीमत 68,982 हजार एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 80,534 हजार एक्स शोरुम में मिलता है। इसमें बीप अलर्ट के साथ स्टैंड इंडिकेटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसमें ड्युल टोन समेत रेड, ब्लैक, ब्लू, आदि कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाजार में यह कार Hero Splendor iSmart 110, Honda Livo, और Bajaj Discover 110 से मुकाबला करती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें