---विज्ञापन---

Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल

Hyundai Cars: इंडियन कार मार्केट में ईवी वाहनों की हाई डिमांड है। इस बीच ग्राहक SUV कारों को भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनी Hyundai की बात करें तो बीते मार्च माह में इसकी एसयूवी Creta सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। Hyundai  की सेल में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुंडई मोटर इंडिया के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 15, 2023 14:40
Share :
Hyundai Ioniq 5 EV, Hyundai cars, ev cars, cars under 50 lakhs
Hyundai Ioniq 5 EV

Hyundai Cars: इंडियन कार मार्केट में ईवी वाहनों की हाई डिमांड है। इस बीच ग्राहक SUV कारों को भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनी Hyundai की बात करें तो बीते मार्च माह में इसकी एसयूवी Creta सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।

Hyundai  की सेल में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

हुंडई मोटर इंडिया के हालिया आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 50,600 यूनिट बेची। फरवरी में ये आंकड़ा 46,968 यूनिट था। वहीं, मार्च 2022 से कंपेयर करें तो उस समय कंपनी ने कुल 44,600 यूनिट सेल की थी। वहीं, इलेक्ट्रिक कार Hyundai kona के आंकड़ें चौंकाने वाले थे। पिछले दो महीने से कोना की एक भी यूनिट नहीं बिकी हैं। जबकि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक अवतार ioniq 5 को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। मार्च 2023 में ioniq 5 की 21 यूनिट्स की बिक्री हुई।

और पढ़िए – दोगुनी हुई EV Cars की बिक्री, TATA रेस में सबसे आगे, देखें पूरी लिस्ट 

और पढ़िए – Lamborghini Urus S: Turbocharged इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

पिछले साल Hyundai kona थी हाई डिमांड 

हुंडई कोना EV के पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें, तो पिछले 2 महीने से इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी है। जबकि जनवरी में 40 यूनिट बिकी थीं। इससे पहले साल 2022 में kona की अक्टूबर में 106 यूनिट, नवंबर में 95 यूनिट और दिसंबर में 120 यूनिट की बिक्री हुई थी। जिससे पता लगता है कि इस कार की डिमांड पहले से घटी है। टाटा और एमजी समेत अन्य ब्रांडों की इलेक्ट्रिक कार का बाजार में होना भी इसकी एक वजह है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 15, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें