---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Ntorq अब आएगा बड़े इंजन के साथ, डिजाइन और फीचर्स में होंगे बदलाव

TVS NTORQ 150 को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसमें पहले से ज्यादा आक्रामक ग्राफिक्स और शाइनिंग कलर देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 14-इंच के व्हील्स मिलेंगे। यह स्कूटर बड़े इंजन के साथ आएगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 14, 2025 01:26
TVS NTorq
TVS NTorq

TVS Ntorq 125 एक सफल स्कूटर है, इसे यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया था। लेकिन अब कंपनी इस स्कूटर का पावरफुल वेरिएंट लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी यह स्कूटर बड़े इंजन के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी NTORQ लाइन-अप को बढ़ाने का काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 2025 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि TVS Ntorq 150 में क्या कुछ नया मिल सकता है?

स्पोर्टी होगा डिजाइन

---विज्ञापन---

TVS NTORQ 150 को पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। इसमें पहले से ज्यादा आक्रामक ग्राफिक्स और शाइनिंग कलर देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 14-इंच के व्हील्स मिलेंगे। इतना ही इसके अलावा भी स्कूटर में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। 150cc वर्जन में NTORQ 125 की तरह ही एक एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और एलईडी लाइटिंग देखने के लिए मिल सकती है।

अन्य फीचर्स की बात करने तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। इस स्कूटर के बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस की सुविधा मिलेगी। इसके टॉप वेरिएंट को डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगा। इस स्कूटर को कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक  TVS Ntorq 150 की कीमत करीब  1.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।भारतीय में इसका मुकाबला Yamaha Aerox, Hero Xoom 160 और Aprilia SXR 160 से देखने के लिए मिलेगा। जानकारी के लिया बता दें कि 150-160cc सेगमेंट में आने वाली Yamaha Aerox, Hero Xoom 160 और Aprilia SXR160 जैसे स्कूटर उपलध हैं।  बाजार में अब धीरे-धीरे 150-160cc इंजन वाले स्कूटर का बाजार बड़ा हो रहा है। आने वाले समय में कई नए मॉडल बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें:  हैवी ट्रैफिक में भी थकने नहीं देती ये किफायती बाइक्स! कीमत सिर्फ 56,000 से शुरू

First published on: May 13, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें