---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Jupiter का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च, सबसे लंबी सीट और फाइंड माय व्हील्स जैसे फीचर्स से लैस, जानें कीमत और इंजन डिटेल्स

TVS ने भारत में अपना नया Jupiter Stardust Black Edition लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमतजानें इस स्पेशल एडिशन के फीचर्स, डिजाइन और इंजन और कीमत की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 13, 2025 11:25
tvs jupiter black
News 24 GFX

TVS Jupiter Stardust Black Edition: भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर्स ने अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल का नाम रखा गया है Jupiter Stardust Black Edition. कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. यह वेरिएंट जुपिटर SXC डिस्क ट्रिम पर बेस्ड है और उससे केवल 1,000 रुपये महंगा है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,031 की तय की गई है.

डिजाइन में मिला नया ट्विस्ट

इस स्पेशल एडिशन को और प्रीमियम बनाने के लिए डिजाइन में खास बदलाव किए गए हैं. इसमें ब्लैक कलर थीम के साथ स्पार्कलिंग स्पेकल्ड पैनल दिया गया है. स्कूटर के साइड पैनल पर ब्रॉन्ज कलर का Jupiter लोगो और Most Awarded Scooter of India का बैज भी जोड़ा गया है. इन कॉस्मेटिक अपडेट्स की वजह से यह एडिशन रेगुलर मॉडल से अलग और ज्यादा आकर्षक दिखता है.

---विज्ञापन---

फीचर्स- टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट दोनों

नए एडिशन में कंपनी ने अपने लेटेस्ट SmartXonnect सिस्टम को शामिल किया है. इसके जरिए वॉयस असिस्ट, नेविगेशन, कॉल व एसएमएस अलर्ट, एवरेज फ्यूल इकॉनमी और फाइंड माय व्हील जैसे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. कम्फर्ट के लिए इसमें क्लास की सबसे लंबी सीट दी गई है. साथ ही फ्रंट फ्यूल फिलर कैप और बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज है, जिसमें दो हेलमेट आसानी से आ जाते हैं. स्कूटर का 1,275 मिमी व्हीलबेस और 163 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे रोज़ाना की ड्राइविंग के लिए काफी प्रैक्टिकल बनाता है.

दमदार इंजन और भरोसेमंद सस्पेंशन

इस एडिशन में 113.3cc का इंजन दिया गया है जो 5.9 kW पावर और 9.8 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देता है. सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक और रियर पर ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 220 मिमी डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है. 12-इंच के ट्यूबलेस टायर इसके राइडिंग कम्फर्ट और सेफ्टी को और बढ़ाते हैं.

---विज्ञापन---

स्टाइल और टेक्नोलॉजी का कॉम्बो

TVS Jupiter Stardust Black Edition उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो एक भरोसेमंद, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड स्कूटर चाहते हैं. प्रैक्टिकल डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह नया एडिशन जुपिटर को और भी आकर्षक बनाता है.

ये भी पढ़ें- Skoda kylaq पर बंपर डिस्काउंट, 1.19 लाख तक की छूट, खरीदने के पहले जान लें माइलेज और फीचर्स

First published on: Sep 13, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.