---विज्ञापन---

स्कूटी में चाहिए CNG तो भूल जाएं ये बड़ा फीचर, जानें कितनी होगी माइलेज 

TVS के सीएनजी स्कूटर में 125cc का इंजन मिलेगा। इसमें एलईडी लाइट, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलेंगे। यह स्कूटर सिंगल पीस सीट और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएग।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 11, 2024 19:14
Share :
TVS Scooter
TVS Scooter

TVS Jupiter 125 CNG may launch soon details in hindi: बजाज ने देश की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 क्या लॉन्च की, अब टू व्हीलर निर्माता कंपनियों को इस सेगमेंट में बड़ा बाजार नजर आ रहा है। यही वजह है कि अब TVS अपने हाई सेल Jupiter 125 को सीएनजी में लाने की प्लानिंग कर रहा है। यहां बता दें कि स्कूटर में बड़ा अंडरसीट स्टोरेज आता है, जिसमें हम अपना हेलमेट और अन्य सामान लेकर अब तक आसानी से सफर करते हैं। कई लोग तो इसी लिए बाइक की बजाए स्कूटर लेना पसंद करते हैं। लेकिन सीएनजी स्कूटर्स में सीट के नीचे सीएनजी सिलेंडर होगा, जिसके कारण इनमें अंडरसीट स्टोरेज नहीं मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपने इस स्कूटर को सीक्रेट कोड नेम U740 नाम दिया है। स्कूटर लवर्स को भी बेसब्री से इन CNG स्कूटरों का इंतजार है। लोग जानना चाहते हैं कि इनमें किना किलो का सीएनजी सिलेंडर मिलेगा? इनकी कीमत क्या होगी और ये सड़क पर कितनी माइलेज जनरेट करेंगे?

---विज्ञापन---

TVS Jupiter 125 पेट्रोल स्कूटर का स्पेसिफिकेशन 

Jupiter 125 
Key Highlights
Engine Capacity 124.8 cc
Mileage 50 kmpl
Kerb Weight 108 kg
Seat Height 765 mm
Fuel Tank Capacity 5.1 litres
Max Power 8.04 bhp

 

---विज्ञापन---

नए CNG स्कूटर में कितनी होगी फ्यूल कैपेसिटी

हाल ही में Bajaj ने अपनी नई CNG Bike Freedom 125 लॉन्च की। ये 125cc इंजन पावरट्रेन में आती है। इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी सिलेंडर और 2 लीटर का ही पेट्रोल टैंक है। अब यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बजाज की बाजार में मौजूद 125सीसी की बाइक्स Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर और  Bajaj CT 125X में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। लेकिन सीएनजी सिलेंडर लगाने के कारण इसकी पेट्रोल कैपेसिटी कम करनी पड़ी।

 

 

CNG स्कूटर में नहीं मिलेगा अंडरसीट स्टोरेज

फिलहाल कंपनी ने नए आने वाली सीएनजी स्कूटरों की फ्यूल कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि इसमें 1 से 2 किलो तक का सीएनजी सिलेंडर मिलेगा और इतने ही पेट्रोल कैपेसिटी मिल सकती है। बजाज की बाइक में सीट के नीचे सीएनजी सिलेंडर लगाया गया है स्कूटर में भी सीएनजी सिलेंडर सीट के नीचे आएगा जिससे अंडरसीट स्टोरेज खत्म हो सकता है।

Bajaj Freedom CNG में आते हैं ये तीन वेरिंएट

वेरीएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Freedom 125 Disc LED 1.10 लाख रुपये
Freedom 125 Drum LED 1.05 लाख रुपये
Freedom 125 Drum 95,000 रुपये

Bajaj CNG Bike में 7 डुअल-टोन कलर ऑप्शन

बजाज की सीएनजी बाइक में सीएनजी और पेट्रोल दोनों टैंक फुल होने पर 330Km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। बाइक में हाई पावर के लिए सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये हाई क्लास बाइक है, जिसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में अट्रैक्टिव 7 डुअल-टोन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 95000 रुपये में मिल रहा है।

 

 

CNG स्कूटर में 125cc का मिलेगा इंजन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार TVS के सीएनजी स्कूटर में 125cc इंजन मिलेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में इसका 1000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। ये स्कूटर मार्च 2025 तक इंडिया में पेश हो सकता है। इसमें एलईडी लाइट, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलेंगे। यह स्कूटर सिंगल पीस सीट के साथ आएगा, जो राइडर को कम्फर्टेबल राइड देगा। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा, जो इसे टूटी सड़कों पर झटकों से बचाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 50kmpl तक की माइलेज मिलेगी।

 

 

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 11, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें