---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Apache RTX vs KTM Adventure 250 vs Suzuki V-Strom 250: एडवेंचर बाइक सेगमेंट में कौन बेहतर? देखें कीमत, फीचर्स, इंजन कंपैरिजन

TVS ने भारत में अपनी पहली एडवेंचर बाइक Apache RTX लॉन्च कर दी है. यह एंट्री-लेवल ADV सेगमेंट में आती है और कंपनी के नए RTX-D4 इंजन से लैस है. इस बाइक की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और हार्डवेयर फीचर्स KTM 250 Adventure और Suzuki V-Strom SX के साथ तुलना की जा रही है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 16, 2025 13:19
TVS Apache RTX की KTM Adventure और Suzuki V-Strom से सीधी टक्कर.
TVS Apache RTX की KTM Adventure और Suzuki V-Strom से सीधी टक्कर. (News 24 GFX)

TVS Apache RTX vs KTM Adventure 250 vs Suzuki V-Strom 250: TVS ने एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में बड़ा धमाका करते हुए अपनी पहली एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX लॉन्च कर दी है. इस बाइक में कंपनी का नया RT-XD4 इंजन और दमदार सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन दिया गया है. भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इस बाइक को कॉन्सेप्ट रूप में दिखाया गया था और अब यह आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुकी है.  लॉन्च के साथ ही यह बाइक KTM 250 Adventure और Suzuki V-Strom SX जैसी एडवेंचर बाइक्स को सीधी टक्कर देती है. आइए देखते हैं तीनों बाइक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और हार्डवेयर फीचर्स के आधार पर एक डिटेल कंपैरिजन.

दमदार कीमत के साथ सीधा मुकाबला

TVS ने Apache RTX को बहुत ही आक्रामक प्राइसिंग के साथ पेश किया है. कीमत के मामले में यह बाइक KTM 250 Adventure और Suzuki V-Strom SX को सीधी टक्कर देती है. जहां KTM की कीमत 2.40 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) है, वहीं V-Strom SX 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है. RTX 1.99 लाख रुपये की कीमत पर इन दोनों के बीच आकर बाजार में एक मजबूत विकल्प बन गई है.

---विज्ञापन---
मॉडलएक्स-शोरूम कीमतऑन-रोड कीमतपोजिशनिंग
TVS Apache RTX1.99 लाख रुपये2.28 लाख रुपयेकीमत में सबसे आकर्षक
Suzuki V-Strom SX1.98 लाख रुपये2.30 लाख रुपयेएंट्री लेवल एडवेंचर बाइक
KTM 250 Adventure2.40 लाख रुपये2.77 लाख रुपयेसबसे महंगी लेकिन परफॉर्मेंस पर फोकस

इंजन और परफॉर्मेंस: RTX सबसे आगे

Apache RTX में 299 cc RT-XD4 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 35 bhp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट-स्लिपर क्लच दिया गया है, जो इसे स्मूद और तेज बनाता है. KTM 250 Adventure में 249 cc इंजन से 30.5 bhp की पावर मिलती है जबकि Suzuki V-Strom SX में 249 cc इंजन से 25 bhp की पावर निकलती है. पावर के मामले में RTX दोनों से आगे है.

RTX में बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है जो KTM की तरह ही गियर शिफ्ट को और फास्ट और स्मूद बनाता है. V-Strom में यह फीचर नहीं मिलता.

---विज्ञापन---

सस्पेंशन और राइडिंग एक्सपीरियंस

Apache RTX को खासतौर पर एडवेंचर राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम और डाई-कास्ट एल्यूमिनियम स्विंगआर्म दिया गया है. सामने की तरफ 41 mm लंबे WP इनवर्टेड कार्ट्रिज फोर्क्स और पीछे मोनो-ट्यूब फ्लोटिंग पिस्टन सस्पेंशन लगाया गया है. यह सेटअप न केवल हाइवे पर बल्कि ऑफ-रोड ट्रेल्स पर भी बाइक को स्टेबल रखता है.

KTM 250 Adventure में भी WP Apex सस्पेंशन सेटअप है, जो अपने ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. वहीं Suzuki V-Strom में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जो बेसिक एडवेंचर राइडिंग के लिए बेहतर हैं, लेकिन RTX और KTM जैसी हाई-एंड फील नहीं देते.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स में RTX सबसे रिच

फीचर्स के मामले में TVS Apache RTX अपने सेगमेंट में सबसे आगे है. इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैप मिररिंग और मीडिया कंट्रोल्स मिलते हैं. साथ ही इसमें 4 राइडिंग मोड्स (Urban, Rain, Tour और Rally), क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी शामिल हैं.

KTM 250 Adventure में भी 5 इंच का TFT डिस्प्ले और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है, लेकिन इसमें RTX जितने राइडिंग मोड्स और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा नहीं है. V-Strom SX में डिजिटल क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तो है लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में RTX और KTM के मुकाबले यह थोड़ा सिंपल है.

सेफ्टी और कंट्रोल

RTX में ट्रैक्शन कंट्रोल, टेरेन-एडैप्टिव ABS और व्हीली मिटिगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो KTM जैसी हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स में ही मिलते हैं. V-Strom SX में सिर्फ डुअल चैनल ABS है.

सेगमेंट में नया स्टैंडर्ड

TVS Apache RTX ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में अपनी पहली एंट्री के साथ ही एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है. पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, राइडिंग मोड्स और आक्रामक कीमत इसे KTM 250 Adventure और Suzuki V-Strom SX से सीधी टक्कर में खड़ा करते हैं. जो लोग लंबी राइड्स और एडवेंचर टूरिंग के लिए एक मजबूत, भरोसेमंद और हाई-टेक बाइक ढूंढ रहे हैं, उनके लिए Apache RTX एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है.

एक नजर में देखें तुलना

स्पेसिफिकेशनTVS Apache RTXKTM 250 AdventureSuzuki V-Strom SX
इंजन299 cc, single-cylinder, DOHC, liquid-cooled249 cc, single-cylinder, liquid-cooled249 cc, single-cylinder, oil-cooled
पावर35 bhp @ 9,000 rpm30.5 bhp @ 9,250 rpm25 bhp @ 9,300 rpm
टार्क28.5 Nm @ 7,000 rpm24 Nm @ 7,250 rpm22 Nm @ 7,300 rpm
गेयर बॉक्स6-speed, assist & slipper clutch6-speed, assist & slipper clutch6-speed
क्विक शिफ्टर Yes (bi-directional)Yes (bi-directional)No
व्हील (Front/Rear)19” / 17” alloys19” / 17” alloys19” / 17” alloys
ABSDual-channel, switchableDual-channel, off-road modeDual-channel
राइडिंग मोड्स4 (Tour, Rally, Urban, Rain)2 + optional Track
डिस्प्ले5-inch TFT, Bluetooth, nav & media5-inch TFT, navLCD with Bluetooth
एक्स्ट्रा फीचर्सCruise control, traction control, wheelie mitigationRide-by-wire, USB port, TFT navUSB port, navigation
Ground Clearance200 mm228 mm205 mm
फ्लूयल टैंक15 litres (est.)14.5 litres12 litres

First published on: Oct 16, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.