---विज्ञापन---

आ रही है TVS की पहली एडवेंचर बाइक, Royal Enfield को मिलेगी कड़ी टक्कर

TVS अपनी नई एडवेंचर बाइक को भारत में लाने की पूरी तैयारी में है जो एक 300cc इंजन में आएगी। फिलहाल कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग पर काम कर रही है। इसके साथ ही जल्द ही इसके प्रोडक्शन का भी काम शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं भारत में कब होगी इसकी एंट्री।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 14, 2024 08:20
Share :

TVS Motor बाइक लवर्स के लिए अपनी अपकमिंग 300cc एडवेंचर बाइक पर तेजी से काम कर रही है और फ़िलहाल इसे टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, बाइक अभी डेवलपमेंट की स्टेज में है। ये बाइक EICMA में पेश होने वाली BMW मोटरराड की F 450 GS से काफी अलग है। हालांकि, दोनों कंपनियां साथ मिलकर इस बाइक को बना रही हैं। TVS 300cc एडवेंचर बाइक एक अलग प्रोजेक्ट है। इस बाइक में एक दम नया इंजन मिलेगा जो भारत के हर मौसम के हर मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस बाइक के आने से रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

काफी मजबूत होगी बाइक

TVS की आगामी इस बाइक की पूरी स्टाइलिंग नॉर्मल एडवेंचर बाइक की तरह काफी मजबूत होगी। इसमें मस्कुलर बॉडी मिलेगी। ऑफ रोडिंग के लिए इसके फ्रंट में 21-इंच का व्हील और रियर में 19-इंच का व्हील मिल सकता है। ये दोनों टायर्स इके ऑफ-रोड और ऑन-रोड डिमांड को पूरा करेगा। बाइक में ट्यूब वाले टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर लगा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल होगा।

---विज्ञापन---

TVS Raider 125

TVS की सबसे महंगी बाइक

माना जा रहा ही कि आगामी बाइक कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल मीटर कंसोल और 3 राइड मोड्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बाइक में मौजूदा TVS RTR 310 और RR 310 में मिलने वाला इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह TVS लाइनअप की सबसे महंगी मोटरसाइकिल हो सकती है।

---विज्ञापन---

कब होगी लॉन्च ?

Auto Expo 2025 में कंपनी इस बाइक को पेश कर सकती है और अगले साल इसे जून-जुलाई महीन में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक की टेस्टिंग जारी है। भारत में TVS की इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Xpulse 200 4V और Royal Enfield Himalayan 450 से होगा । कंपनी को उम्मीद है कि भारत में इस बाइक को खूब पसंद किया जाएगा।

TVS Raider को मिली बड़ी कामयाबी

टीवीएस की 125 cc बाइक Raider को बिक्री में बड़ी सफलता मिली है। पिछले महीने भारत में इस बाइक ने 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बाइक तेजी से अपनी जगह बना रही है । बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन और बजाज पल्सर 125 से है।

यह भी पढ़ें: Hyundai की इन 4 कारों पर 76 हजार का डिस्काउंट, ऑफर स्टॉक रहने तक

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 14, 2024 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें