---विज्ञापन---

Triumph Scrambler 1200: नए रंग रूप में आई बाइक, 6-स्पीड गियरबॉक्स से मिलेगी हाई स्पीड

Triumph Scrambler 1200: Triumph की Scrambler 1200 मोटरसाइकिल नए कलेवर में फिर सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है। कंपनी ने इस बाइक के नए अपडेट मॉडल में 820 mm की सीट हाइट दी है जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। हाइट को आप अपनी जरूरत अनुसार भी एडजेस्ट […]

Edited By : Amit Kasana | Oct 5, 2023 07:00
Share :
Triumph Scrambler 1200
Triumph Scrambler 1200

Triumph Scrambler 1200: Triumph की Scrambler 1200 मोटरसाइकिल नए कलेवर में फिर सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है। कंपनी ने इस बाइक के नए अपडेट मॉडल में 820 mm की सीट हाइट दी है जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। हाइट को आप अपनी जरूरत अनुसार भी एडजेस्ट करवा सकते हैं।

बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा

Triumph Scrambler 1200 ग्लोबल मार्केट में पहले लॉन्च होगी। इसके बाद इसे भारत में आने का अनुमान है। कंपनी ने इसके XE मॉडल को अपडेट किया है वहीं, बाइक के XC वेरिएंट को नए X वेरिएंट से रिप्लेस किया है। इस बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जिससे लॉन्ग रूट में बाइक जल्दी से गर्म नहीं होगी।

---विज्ञापन---
Triumph Scrambler 1200

Triumph Scrambler 1200

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स

इस बाइक में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है। इसमें दमदार 1200 cc का ट्विन इंजन मिलेगा। यह इंजन सड़क पर 90 hp की पावर और 119 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। बाइक में 2.56 इंच का हैंडलबार मिल सकता है।

16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

पुरानी Scrambler 1200 में 24.6 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इसका वजन कुल 207 kg है, जिससे इसे चलाना आसान है। इसमें 16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। पुरानी बाइक में 870 mm की सीट हाइट मिलती है। इसमें फुल LED लाइटिंग मिलती है।

---विज्ञापन---

 

Triumph Scrambler 1200

Triumph Scrambler 1200

21-इंच के टायर

पुरानी बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ-कनेक्टेड सिस्टम फोन कॉल, संगीत और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर मिलता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और छह राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील मिलता है।

ट्यूबलर स्टील फ्रेम

यह बाइक 7250 rpm देता है। इसमें ट्यूबलर स्टील फ्रेम के साथ आरामदायक सस्पेंशन मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक सिटी की स्मूथ सड़कों के साथ खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाई गई है। इसे कम्फर्ट राइड देने के लिए डिजाइन किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गाया है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 05, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें