---विज्ञापन---

भारत में चलता है इन 5 SUV का सिक्का, पहले नंबर पर इस SUV का चला जादू

Best-selling SUV: अगर आप इन दिनों एक नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट SUV की जानकारी दे रहे हैं। आईये जान लेते हैं कौन है नंबर 1

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 18, 2024 12:09
Share :

Top 5 Best Selling Compact SUV: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब काफी ऑप्शन आ गये हैं। मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर इंडिया समेत कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन 5 ऐसी SUV हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। अगर आप इन दिनों एक नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट SUV की जानकारी दे रहे हैं। आईये जान लेते हैं कौन है नंबर 1 और कौन सबसे पीछे है।

Maruti Suzuki Brezza

इस साल अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी की 16,565 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने इस कार की 16,050 यूनिट्स की बिक्री की थी। ब्रेजा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Fronx

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स(Fronx) तेजी से आगे बढ़ रही है, पिछले महीने 16,419 यूनिट्स की बिक्री करके यह दुसरे नंबर पर कायम रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में फ्रोंक्स की सिर्फ 11,367 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Tata Punch/EV

भारत में टाटा पंच को खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने 15,740 यूनिट्स की बिक्री करके इस गाड़ी ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में फ्रोंक्स की सिर्फ 15,317 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

---विज्ञापन---

Tata Nexon/EV

टाटा नेक्सोन का जादू अब अब भारत में कम हो रहा है। यह कभी No.1 पर रहने वाली ये SUV अब चौथे नंबर पर आ चुकी है।  कंपनी ने पिछले महीने इस कार की 14,901 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बाते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,887 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।

Hyundai Venue

हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue की बिक्री ठीक-ठाक हो रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 10,901 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे यह इस बार 5th नंबर पर रही है। जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 11,581 यूनिट्स की बिक्री की थी।

भारत में क्यों सबसे ज्यादा बिकती है Maruti Brezza ?

भले ही ब्रेजा अपने ही सेगमेंट में सबसे महंगी गाड़ी है लेकिन डिजाइन से लेकर क्वालिटी, स्पेस लेकर फीचर्स और दमदार इंजन तक के मामले में यह एक शानदार एसयूवी है। इंजन की बात करें तो ब्रेजा  में 1.5L का 15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन लगा है जो 103 PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।

Brezza ज्यादा स्पेस के साथ आती है। इसमें बढ़िया केबिन स्पेस और इसके बूट में 48 लीटर स्पेस मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें इसमें 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। इसके अलावा इसमें 198 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।  Brezza की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Tax Free Honda Activa पर इस महीने 10000 का फायदा, ऐसे मिलेगी डील

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 18, 2024 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें