Tips to Increase Bike mileage: लोगों को ऐसी बाइक काफी पसंद आती हैं जिनकी माइलेज अधिक हो। हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो हमारी पुरानी बाइक भी हाई माइलेज दे सकती है। आइए आपको इस खबर में मोटरसाइकिल की सर्विस कॉस्ट कम करने और माइलेज इम्प्रूव करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
टायर प्रेशर और फ्यूल
बाइक के दोनों टायरों में हवा का प्रेशर तय मानकों के हिसाब से रखना चाहिए। बाइक के फ्रंट टायर में 22 PSI से लेकर 29 PSI तक और रियर टायर में 30 PSI से लेकर 35 PSI हवा होनी चाहिए। हवा कम होने पर बाइक के इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है और माइलेज कम होती है। हमें बाइक में अच्छी क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे इंजन हाई परफॉमेंस दे।
Tips to Increase Bike mileage know full details
सही गियर और स्थिर स्पीड
बाइक चलाते हुए उसकी स्पीड के अनुसार सही गियर होना चाहिए। बाइक को शुरू करने के बाद छोटा गियर और तेज स्पीड में बड़ा गियर जैसे चार या पांच होना चाहिए। इसके अलावा सड़क पर हमे तेज स्पीड से बचना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए की हम बाइक को एक स्थिर गति में चलाएं। तेज गति में वाहन चलाने पर पेट्रोल की खपत अधिक होती है और माइलेज कम निकलती है।
Tips to Increase Bike mileage know full details
सही समय पर सर्विस करवाएं
बाइक की सही समय पर सर्विस करवाएं। समय से बाइक का इंजन ऑयल चेंज करना चाहिए। उसका एयर फिल्टर और इंजन पार्ट्स को चेक करवाना चाहिए। इसके अलावा धूप में बाइक खड़ी करने से बचें। लालबत्ती आदि पर बाइक को बंद कर दें। समय से सर्विस नहीं करवाने पर इंजन में गंदगी एकत्रित होती रहती है। जिससे इंजन पर चलते हुए अधिक प्रेशर बनता है। बता दें बाजार में 100 सीसी की बाइक सबसे अधिक माइलेज देती हैं।