Driving tips in Fog details in hindi: जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं फॉग भी बढ़ेगा। ऐसे में घने कोहरे के बीच सड़क पर व्हीकल चलाने में परेशानी होती है। लेकिन अगर हम छोटी-छोटी ड्राइविंग टिप्स का ध्यान रखें तो इससे सड़क हादसे से बचाव किया जा सकता है। धुंध में सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। घना कोहरा आने से पहले अपनी कार की हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर की जांच कर लें। इसके अलावा कोहरे में सड़क पर हमेश आगे चल रहे वाहनों से सफिशिएंट डिस्टेंस बनाकर रखें।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Driving tips in Fog
हैजर्ड लाइट और टर्न इंडिकेट
जरूरत हो तो कार की बैटरी क्षमता और तय मानकों अनुसार लाइटों में तेज रोशनी वाले बल्ब का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा कोहरे में हमेशा टर्न लेते हुए इंडिकेटर का यूज करें। सड़क पर खासकर कहीं खड़े हो तो हैजर्ड लाइट जलाएं। बाजार में कई तरह की फॉग लाइट भी उपलब्ध हैं, जो कोहरे को छांटकर कार चलाने में आपकी मदद करेगी। जब सर्दियों में सड़क पर ओस पड़ी हुई हो या सड़क भीगी हो तो ओवरअेक करने से बचें। नियंत्रित रफ्तार में वाहन चलाएं।
रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर
बाजार में कई तरह के रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर आते हैं। इन्हें वाहनों पर लगाने से सड़क पर आवाजाही कर रहे अन्य लोग सतर्क हो जाते हैं। इससे सड़क हादसों का खतरा कम होता है। धुंध में हमेशा अपनी लेन में चलें। सड़क पर बार-बार लेन बदलना या स्पीड को कम ज्यादा करना भी घातक हो सकता है। बाइक में किसी भी तरह से आफ्टर मार्केट फॉग लाइट लगवाना या एडिशन लाइट लगवाना नियमों का उल्लंघन है। पहले से मौजूद हेडलाइट और इंडिकेटर में कम रोशनी या खराब बल्ब बदलवा सकते हैं। बाइक में अतिरिक्त लाइट लगवाने से मैकेनिक उसके इलेक्ट्रिक तारों में कटिंग करते हैं जिससे शार्ट-सर्किंट होने या आग लगने का डर लगा रहता है।