EV Charging Tips: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की डिमांड अब खूब बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने में ज्यादा समय नहीं लगते। अभी भी भले ही EVs की कीमत पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, लेकिन रोज चलाने में खर्च काफी कम आता है और ये महीने के अंत तक काफ किफायती साबित होती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। खासकर चार्जिंग के समय सावधानी जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से बैटरी या वाहन को नुकसान हो सकता है। अगर आपके पास भी EV है तो यहां हम आपको चार्जिंग का सही तरीका बता रहे हैं।
प्रमाणित चार्जर का ही इस्तेमाल करें
अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने के लिए हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए या प्रमाणित चार्जर का ही इस्तेमाल करें, इससे वाहन सुरक्षित रहेगा। लोकल या सस्ते चार्जर से वाहन को चार्ज करना खतरनाक हो सकता है, इससे बैटरी की उम्र घट सकती है या ओवरहीटिंग हो सकती है।चार्जिंग सॉकेट पूरी तरह टाइट और सूखा होना चाहिए।
बैटरी की स्थिति पर ध्यान रखें
इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करते समय बैटरी की स्थिति पर नजर रखना जरूरी है। बैटरी को रोज 100 प्रतिशत चार्ज करना सही नहीं है, इससे उसकी क्षमता पर असर पड़ता है। आमतौर पर 80-90 प्रतिशत चार्ज करना बेहतर होता है। कोशिश करें कि गाड़ी को रातभर चार्ज न छोड़ें। ओवरचार्जिंग से बैटरी की उम्र कम होती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। अगर बैटरी अधिक गर्म हो रही हो तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें।
चार्जिंग के लिए सही जगह
अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि गाड़ी कभी भी गीली या खुले स्थान पर चार्ज ना हो। दरअसल पानी या नमी वाली जगह पर चार्जिंग करने से करंट लगने या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। तेज धूप में भी चार्जिंग से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी अधिक गर्म हो सकती है। चार्जिंग लोकेशन पर छत होनी चाहिए और वहां की सतह सूखी होनी चाहिए। घर पर चार्ज करते समय कोशिश करें कि स्थान साफ, हवादार और बच्चों की पहुंच से दूर हो।
यह भी पढ़ें: 34km का माइलेज, 5 स्टार रेटिंग, बिक्री में NO.1 बनी ये कार, आधे मार्केट पर किया कब्जा