---विज्ञापन---

ऑटो

Tesla Model Y में बड़ा अपडेट: अब एक बार चार्ज में चलेगी 661 KM तक

Tesla ने भारत में Model Y Long Range वेरिएंट को नई बैटरी और ज्यादा रेंज के साथ अपडेट किया है. अब यह SUV एक बार चार्ज में 661 किमी चलेगी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 13, 2025 14:50
Tesla Model Y हुआ अपडेट.
Tesla Model Y हुआ अपडेट. (Photo-Tesla)

Tesla Model Y Update: भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में Tesla ने अपने Model Y को और भी बेहतर बना दिया है. कंपनी ने Model Y Long Range (LR) वेरिएंट को अब ज्यादा रेंज के साथ पेश किया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक SUV लंबी दूरी की यात्रा के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है.

अब मिलेगी 661 किमी की रेंज

टेस्ला ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि अब Model Y Long Range की WLTP रेंज 661 किलोमीटर तक होगी. पहले यही मॉडल 622 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश किया गया था. रेंज में यह सुधार नई बैटरी तकनीक की वजह से संभव हुआ है, जिससे गाड़ी की लंबी दूरी तय करने की क्षमता बढ़ी है.

---विज्ञापन---

कीमत में कोई बदलाव नहीं

रेंज बढ़ने के बावजूद Tesla Model Y की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और Long Range वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यानी ग्राहकों को अब ज्यादा रेंज वही पुराने दाम में मिलेगी.

नई बैटरी से मिलेगा ज्यादा पॉवर बैकअप

इस अपडेट के पीछे LG Energy Solutions से ली गई नई और ज्यादा एनर्जी डेंस बैटरी का हाथ है. नई बैटरी पैक की क्षमता अब करीब 84 kWh है, जबकि पहले वाले मॉडल में यह 78 kWh थी. इससे न केवल रेंज बढ़ी है बल्कि बैटरी का परफॉर्मेंस भी बेहतर हुआ है.

---विज्ञापन---

परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं

हालांकि रेंज बढ़ने के बावजूद Model Y Long Range की परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह SUV अब भी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.6 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी ड्राइविंग क्वालिटी और स्मूथनेस पहले जैसी ही बनी हुई है.

भारत में Tesla की डिलीवरी शुरू

Tesla ने भारत में जुलाई 2025 में एंट्री की थी. कंपनी फिलहाल मुंबई और दिल्ली में अपने दो शोरूम से काम कर रही है. Model Y की डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. फिलहाल प्रायोरिटी डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम के लिए की जा रही है, लेकिन बुकिंग पूरे भारत से ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- कल इंडियन मार्केट में दस्तक देगी Mini Countryman JCW, इंजन और स्पोर्टी लुक से मचाएगी धमाल

First published on: Oct 13, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.