---विज्ञापन---

ऑटो

Paytm CEO  विजय शेखर शर्मा से पहले ये हस्तियां भी ले चुकीं Tesla Model Y, जानिए क्या है खास

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने भारत में Tesla Model Y की डिलीवरी ली है, लेकिन वह इसे खरीदने वाले अकेले बड़े नाम नहीं हैं. इनके पहले भी कई बड़े नाम इस इलेक्ट्रिक SUV को अपना चुके हैं.

Author By: Mikita Acharya Updated: Dec 1, 2025 10:20
tesla model y
Photo-News24 GFX

Tesla Model Y: Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने हालही में Tesla Model Y की डिलीवरी ली. गुरुग्राम में हालही में खुले Tesla सेंटर पर उन्हें Glacier Blue कलर की यह इलेक्ट्रिक SUV सौंपी गई. लेकिन इन सब के परे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2016 में ही Tesla Model 3 बुक कर दी थी, जब भारत में टेस्ला के आने की कोई ऑफिशियल तारीख भी तय नहीं थी. 

गुरुग्राम में हुई डिलीवरी

विजय शेखर शर्मा को यह कार गुरुग्राम के नए Tesla सेंटर पर टेस्ला इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने इस कार को हैंडओवर किया. हालांकि शर्मा ने इस बारे में कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं की, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. 

---विज्ञापन---

बता दें, विजय शेखर शर्मा अकेले नहीं हैं, उनसे पहले भी कई नामी चेहरे Tesla Model Y अपने गैराज में खड़ी कर चुके हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो हस्तियां…

इन हस्तियों के पास भी है Tesla Model Y

विजय शेखर शर्मा से पहले भी कई बड़े नाम इस गाड़ी को अपना चुके हैं. INOX ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन को भारत में इंडिया इंक की पहली टेस्ला कार मिली थी और खुद एलन मस्क ने उन्हें बधाई दी थी. वहीं भारतीय क्रिकेटर  रोहित शर्मा ने स्टील्थ ग्रे रंग की Tesla Model Y खरीदी है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनके बच्चों के जन्मदिन से जुड़ा बताया जाता है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक भी Tesla Model Y लेने वालों में शामिल हैं. इसके अलावा, Zomato के पूर्व फूड डिलीवरी CEO राकेश रंजन के पास भी यह इलेक्ट्रिक SUV है.

---विज्ञापन---

भारत में Tesla Model Y की कीमत और वेरिएंट

Tesla ने भारत में Model Y को दो वेरिएंट में उतारा है. बेस RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जिसमें 64 kWh की बैटरी मिलती है और कंपनी 500 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. वहीं, लंबी रेंज वाली RWD वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये रखी गई है, जिसमें 84.2 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसकी रेंज 661 किलोमीटर बताई जा रही है.

डिजाइन और अंदर का शानदार केबिन

Tesla Model Y का केबिन अपने सिंपल लेकिन हाई-टेक डिजाइन के लिए जाना जाता है. कार में बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. लगभग सारे कंट्रोल्स इसी सेंट्रल स्क्रीन से ऑपरेट होते हैं, जिससे केबिन बेहद मॉडर्न नजर आता है.

Model Y परफॉर्मेंस और रेंज 

परफॉर्मेंस के मामले में गाड़ी निराश नहीं करती. RWD वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकेंड में पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट यह काम 5.6 सेकेंड में कर देता है. इलेक्ट्रिक मोटर की वजह से इसमें तुरंत पिक-अप मिलता है और ड्राइविंग काफी स्मूद एक्सपीरियंस देती है.

सेफ्टी और ड्राइविंग टेक्नोलॉजी

Tesla Model Y को यूरोप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसका Full Self-Driving सिस्टम भी एक्स्ट्रा पैसे देकर लिया जा सकता है, हालांकि इसके फीचर्स भारत में नियमों के अनुसार लिमिटेड हैं.

क्या है Tesla Model Y की खासियत

यह गाड़ी केवल लग्जरी ही नहीं, बल्कि यूजेज के मामले में भी आगे है. इसमें 822 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो पीछे की सीट्स फोल्ड करने पर 2,100 लीटर से ज्यादा हो जाता है. इसके अलावा, आगे की तरफ 116 लीटर का ‘फ्रंक’ भी दिया गया है, जिसमें छोटा सामान रखा जा सकता है.

भारत में Tesla की मौजूदगी और चार्जिंग नेटवर्क

Tesla ने 26 नवंबर को गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में अपना पहला फुल-फ्लैज्ड सेंटर खोला है, जहां बिक्री, सर्विस, टेस्ट ड्राइव और चार्जिंग सभी सुविधाएं एक जगह मिलेंगी. कंपनी मुंबई और दिल्ली में भी एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर चुकी है. फिलहाल तीन चार्जिंग पॉइंट काम कर रहे हैं और चौथा गुरुग्राम के वन होराइजन में तैयार किया जा रहा है. पूरा नेटवर्क तैयार होने के बाद इसमें 16 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे. कंपनी का दावा है कि सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में 275 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.

भारत में कितनी बिकी Tesla Model Y

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक करीब 140 यूनिट्स बिक चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- इस लग्जरी गाड़ी में विराट कोहली को होटल छोड़ने पहुंचे धोनी, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

First published on: Dec 01, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.