---विज्ञापन---

Tata की पहली ऑटोमैटिक CNG Car भारत में लॉन्च, Maruti को देगी टक्कर?

Tata Tiago Tigor Launch in CNG with AMT: टाटा ने फिर एक बार इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया है। जी हां, कंपनी ने पहली ऑटोमैटिक CNG कार लॉन्च कर दी हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 25, 2024 11:41
Share :
Tata Tiago Tigor Launch in CNG with AMT

Tata Tiago Tigor Launch in CNG with AMT: टाटा मोटर्स ने ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ अपनी पहली सीएनजी कारें भारत में लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने टियागो और टिगोर iCNG AMT मॉडल को CNG के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इन दोनों गाड़ियों में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स के Authorized Dealership के जरिए या 21,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ इसे  ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

इन वैरिएंट्स में मिलता है CNG ऑप्शन  

जानकारी के मुताबिक, नई टियागो iCNG AMT तीन वेरिएंट यानी XTA CNG, XZA+ CNG, और XZA NRG में उपलब्ध है, जबकि Tigor iCNG AMT दो वेरिएंट यानी XZA CNG और XZA+ CNG में पेश की गई है।

---विज्ञापन---

ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का किया यूज

ये दोनों गाड़ियां ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो एक्स्ट्रा बूट स्पेस भी ऑफर कर रही हैं। कारें पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच स्विच करने के लिए एक एडवांस्ड ECU से लैस हैं और यह सीधे सीएनजी मोड में स्टार्ट हो सकती हैं। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक माइक्रो स्विच दिया गया है जो फ्यूल भरने के दौरान कार को बंद कर देता है।

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

ये भी पढ़ें: Maruti की 9 Luxury Cars हुईं सस्ती! नहीं लगेगा कोई टैक्स

मिलता है गैस लीक डिटेक्शन फीचर!

इसके अलावा कार में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, साफल्य लोकेटेड CNG सिलिंडर्स, iCNG किट में एडवांस्ड मटेरियल मिलता है जो गैस लीक को काफी हद तक कम कर देता है। साथ ही कार में गैस लीक डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है जो ऐसी स्थिति में कार को पेट्रोल मोड में स्विच कर देती है। iCNG AMT कारें 1.2L रेवोट्रॉन इंजन से लैस हैं। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने इन मॉडलों के लिए नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं।

Maruti Swift

अगर टाटा की इन गाड़ियों को Maruti Swift से कंपेयर करें तो Maruti में Petrol और CNG तो मिलता है लेकिन अभी कोई भी कार CNG में AMT टेक्नोलॉजी ऑफर नहीं करती। हालांकि अगर आप सिर्फ AMT वाली अच्छी कार ढूंढ रहे हैं तो Maruti Swift भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 76.43 – 88.5 bhp की पावर और 98.5Nm -113Nm का पीक टार्क मिलता है।

ये भी पढ़ें: Honda NX500 भारत में लॉन्च, दूसरी Bikes से कैसे अलग?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 25, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें