Tata Tiago EV: इंडियन कार बाजार में ऐसी गाड़ियों की अधिक सेल है जो हाई माइलेज देती हों, जिनकी कीमत कम हो और जिनमें शानदार फीचर्स भी मिलें। इस सेगमेंट में टाटा की एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार है Tiago. इस कार की खास बात यह है कि यह सीएनजी, ईवी और पेट्रोल तीनों इंजन वर्जन में उपलब्ध है।
सफिशिएंट लैग स्पेस और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन
Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। यह कंपनी की स्टाइलिश हैचबैक कार है, जिसे यात्रियों के हाई कम्फर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। आगे व पीछे की सीटों में पर्याप्त गेप है। इसमें अट्रैक्टिव कलर भी ऑफर किए जाते हैं।

फाइल फोटो
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
जानकारी के अनुसार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस जानदार कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। यह कंप्लीट फैमिली कार है, जिसमें पिछली सीट पर बच्चो के लिए सीट बेल्ट, बॉटल रखने की जगह भी मिलती है। लंबे सफर पर जाते वक्त सामान रखने के लिए इस कार में में 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
महज 57 मिनट में फुल चार्ज होगी कार
Tata Tiago EV 15A शॉकेट चार्जर से करीब छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस दमदार कार का टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलता है। कार में 19.2 KWh का धांसू बैटरी पैक मिलता है। कार को डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Honda का बड़ा धमाका, चुपके से बना ली Bajaj Pulsar की टक्कर की बाइक, जानें कब होगी लॉन्च?
सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
बता दें जून 2023 में ही Tata Tiago ने अपनी बिक्री के पांच लाख की संख्या को पूरा किया था। साल 2016 में इस कार को पेश किया गया था। कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
250 km की ड्राइविंग रेंज और रियर-व्यू कैमरा
Tata Tiago EV एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में कार के चार ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और रियर-व्यू कैमरा दिया गया है।
यह 60.34 से 73.75 Bhp की पावर देती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें