Tata ev cars: टाटा मोटर्स किफायती कीमत में कई इलेक्ट्रिक कार ऑफर करती है। कंपनी की एक सस्ती ईवी कार है Tata Tiago. यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह हाई टेक कार अलग-अलग वेरिएंट में 250 से लेकर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है।
पांच सीटर कार में मिलते हैं अलॉय व्हील
Tata Tiago ev पांच सीटर कार है, इसमें 19.2 और 24 kWh दो बैटरी पैक मिलते हैं। कंपनी अपनी इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है। टाटा की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का टॉप मॉडल 12.62 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।
कार सड़क पर 119 km/h की टॉप स्पीड देती है
Tata Tiago EV में 15A का चार्जर आता है, यह कार छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग से यह 57 मिनट में करीब 80 फीसदी चार्ज होती है। कार में 73.75 Bhp की हाई पावर जनरेट होती है, यह कार सड़क पर 119 km/h की टॉप स्पीड देती है। कार में आगे और पीछे कुल छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
कार में आते हैं स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
Tata की यह कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलती है। कार की रियर सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम आता है। कार में चार वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह हाई पिकअप देती है। कार में क्रूज कंट्रोल मिलता है।
ये भी पढ़ें: 28 की माइलेज, 7 लाख से कम कीमत, यह है Tata की हाईटेक कार
ये भी पढ़ें: ये है SUV सेगमेंट में सस्ता ऑप्शन, 6 लाख से कम कीमत और 20 Kmpl की माइलेज