---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Sierra Launch: क्रेटा और सेल्टॉस जैसी SUVs को टक्कर देने लौट रही Tata Sierra, आज होगी लॉन्च, देखें डिटेल

Tata Motors आज नई 2025 Sierra को लॉन्च करने जा रही है, जो क्लासिक डिजाइन और आधुनिक टेक्नॉलजी का बेहतरीन मेल है. Creta और Seltos जैसी SUVs को टक्कर देने वाली Sierra की बुकिंग 21,000 रुपये से शुरू है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 25, 2025 10:37
आज लौट रही आइकॉनिक Sierra.
आज लौट रही आइकॉनिक Sierra. (Photo-Tata)

Tata Sierra Launch: टाटा मोटर्स आज अपनी सबसे आइकॉनिक SUV में से एक नई Tata Sierra को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसे पहले Sierra Day इवेंट में प्रोडक्शन-रेडी रूप में दिखाया था. 2025 मॉडल में पुरानी सिएरा की पहचान, टाटा के नए डिजाइन एलिमेंट्स, हाई-टेक फीचर्स और पूरी तरह अपडेटेड इंजन लाइनअप का शानदार मेल देखने को मिलता है. इस बार Sierra सीधे मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतर रही है और कई बड़ी कंपनियों को चुनौती देगी.

बाजार में कड़ी टक्कर देने की तैयारी

नई Tata Sierra को टाटा की ICE SUV लाइन-अप में Curvv से ऊपर रखा गया है. इसके मुकाबले में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और आने वाली Maruti Suzuki Victors जैसी SUV शामिल होंगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

क्लासिक लुक पर मॉर्डन टच

बाहर के डिजाइन की बात करें तो Sierra ने अपना प्रसिद्ध, चौड़ा और बॉक्सी लुक बरकरार रखा है. लेकिन इसे नई तकनीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ ढाला गया है. फ्लश ग्लेज़िंग, ब्लैक्ड-आउट फ्लोटिंग रूफ, पैनोरमिक सनरूफ और स्क्वेयर बैक डिज़ाइन पुराने मॉडल की याद दिलाते हैं. आगे की ओर जुड़े हुए LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ग्लोसी ब्लैक एलिमेंट्स और रोशन Tata लोगो इसे एक स्टाइलिश और रग्ड अपील देते हैं. 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और मोटी क्लैडिंग SUV के प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाते हैं.

इंटरनेशनल डिजाइन अवॉर्ड भी जीत चुकी

2025 Sierra के डिजाइन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है. इस SUV को प्रतिष्ठित Red Dot Design Award से सम्मानित किया गया है, जो इसकी ग्लोबल क्वालिटी और क्रिएटिव डिजाइन का सबूत है.

---विज्ञापन---

केबिन: घर जैसा आराम, कार जैसा कंट्रोल

अंदर का केबिन टाटा की नई “Life Space” डिजाइन सोच पर बेस्ड है, जिसका मोटिव है- कार में बैठते ही घर जैसा आराम मिले. टॉप वेरिएंट में नया TheatrePro ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन एक ही ग्लास पैनल के नीचे फिट हैं. मिड-लेवल वेरिएंट में डुअल-स्क्रीन सेटअप और नया हेड्स-अप डिस्प्ले मिलता है, जो चलते समय जरूरी जानकारी विंडशील्ड पर दिखाता है. केबिन में सॉफ्ट-टच मैटेरियल, एम्बिएंट लाइटिंग और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ प्रीमियम फील देते हैं.

फीचर्स: हर सफर को बनाएं आरामदायक

SUV में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं- डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, रियर विंडो सनशेड, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक. सुरक्षा के लिए Level-2 ADAS मौजूद है. साउंड सिस्टम की बात करें तो Tata ने 12-स्पीकर JBL Black सिस्टम को Dolby Atmos के साथ दिया है, जिसमें खास SonicShaft साउंडबार तकनीक भी शामिल है.

इंजन विकल्प: नया टर्बो पेट्रोल सबसे बड़ा आकर्षण

नई Sierra में टाटा का बिल्कुल नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160–170 bhp तक की पावर और 250–280 Nm का टॉर्क देने की उम्मीद है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध होगा. इसके अलावा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एंट्री-लेवल इंजन के रूप में आएगा. वहीं, टाटा का भरोसेमंद 1.5-लीटर डीजल मोटर भी मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों विकल्पों के साथ वापस लौट रहा है. कंपनी भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाएगी, लेकिन फिलहाल विवरण सामने नहीं आए हैं.

कलर ऑप्शन: छह शानदार नए रंग

टाटा ने Sierra के लिए छह नए मोनोटोन कलर पेश किए हैं- Munnar Mist, Andaman Adventure, Bengal Rouge, Coorg Clouds, Pure Grey और Pristine White. ये रंग पुराने मॉडल की यादों को मॉडर्न टच के साथ मिलाकर खास अपील देते हैं.

कीमत कब आएगी?

नई Tata Sierra की कीमत आज बाद में घोषित की जाएगी. शुरुआती अनुमान के मुताबिक SUV की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है. क्लासिक पहचान, मॉर्डन तकनीक और प्रीमियम इंटीरियर की वजह से 2025 Sierra को साल की सबसे चर्चित SUV लॉन्चिंग माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Tata Sierra vs Kia Seltos: नए फीचर्स, डिजाइन और इंजन में कौन बेहतर?

First published on: Nov 25, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.