---विज्ञापन---

ऑटो

अगले सप्ताह एंट्री लेगी Tata Punch Facelift, जानिए बेस से टॉप वेरिएंट तक किसमें क्या मिलेगा

Tata Punch अब पहले से ज्यादा दमदार और हाईटेक होने जा रही है. नए फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेंगे कई नए फीचर्स, टॉप वेरिएंट में सनरूफ और पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन. लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 8, 2026 13:54
Tata Punch facelift
नई Tata Punch Facelift 13 जनवरी को करेगी एंट्री. (Photo-Tata)

Tata Punch Facelift Variant Revealed: Tata Motors अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने Tata Punch Facelift के वेरिएंट्स और फीचर्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने रख दी हैं. डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक, नई Punch पहले से ज्यादा अपडेटेड और दमदार नजर आ रही है. भारत में इसकी लॉन्चिंग 13 जनवरी 2026 को तय मानी जा रही है और इसी दिन कीमतों का भी खुलासा हो सकता है.

Tata Punch Facelift: क्या-क्या बदला

नई Tata Punch Facelift में कंपनी ने डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन तीनों पर काम किया है. इस बार Punch को Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S जैसे कुल छह वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, ताकि अलग-अलग बजट और जरूरत वाले ग्राहकों को ऑप्शन मिल सके. जानते हैं इन वेरिएंट्स में क्या मिलने वाला है.

---विज्ञापन---

Tata Punch Smart वेरिएंट के फीचर्स

बेस वेरिएंट Smart में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें LED हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, सिटी और इको ड्राइव मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं.

---विज्ञापन---

Tata Punch Pure वेरिएंट में क्या खास

Pure वेरिएंट, Smart से एक कदम आगे है. इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर AC वेंट्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, डे/नाइट IRVM और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे कार ज्यादा प्रैक्टिकल और आरामदायक हो जाती है.

Tata Punch Pure+ में बड़ा टचस्क्रीन

Pure+ वेरिएंट उन लोगों के लिए है जो टेक्नोलॉजी को अहमियत देते हैं. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसके अलावा रियर पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, USB टाइप-C फास्ट चार्जर और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है.

Tata Punch Adventure वेरिएंट की खूबियां

Adventure मिड-लेवल वेरिएंट है, जिसमें सेफ्टी और कंवीनियंस दोनों पर फोकस किया गया है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वाइपर-वॉशर और ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tata Punch Accomplished वेरिएंट में प्रीमियम टच

Accomplished वेरिएंट Adventure के सभी फीचर्स के साथ आता है और इसमें कुछ बड़े अपग्रेड्स भी मिलते हैं. इसमें LED DRLs और LED टेललैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर अंडरथाई सपोर्ट और AC कंट्रोल के लिए टच पैनल दिया गया है.

Tata Punch Accomplished+ S टॉप वेरिएंट

Punch का टॉप वेरिएंट Accomplished+ S सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस है. इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो-डिमिंग IRVM और सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. इसके साथ LED फॉग लैंप्स में कॉर्नरिंग फंक्शन भी दिया गया है.

Tata Punch Facelift का इंजन ऑप्शन

नई Tata Punch Facelift में 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन और CNG ऑप्शन पहले की तरह जारी रहेगा. पेट्रोल इंजन 87.8 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG मोड में पावर 73.5 PS रहती है. इसके अलावा कंपनी पहली बार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ला सकती है, जो करीब 120 PS की पावर और 170 Nm टॉर्क देगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Tata की सबसे बड़ी SUV अपडेट! Harrier और Safari Petrol की एंट्री, कीमत ने चौंकाया

First published on: Jan 08, 2026 01:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.