TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

ऑटो

कल लॉन्च को तैयार है Tata Punch Facelift, कन्फर्म हुए ये बदलाव, जानिए क्या होगा नया

नई Tata Punch Facelift लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में है. नए टर्बो पेट्रोल इंजन, 360-डिग्री कैमरा और बदले हुए लुक के साथ यह माइक्रो SUV अब पहले से कहीं ज्यादा दमदार होने वाली है. आखिर इसमें क्या-क्या नया मिलने वाला है? जानिए पूरी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 12, 2026 13:05
Tata Punch Facelift
Tata Punch Facelift लॉन्च को तैयार. (Photo-Tata)

Tata Punch Facelift To Launch: Tata Motors भारतीय बाजार में कल अपनी पॉपुलर माइक्रो SUV Punch का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार टीजर जारी कर रही है, जिनसे नई Punch Facelift से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. नए इंजन से लेकर डिजाइन, फीचर्स और कलर ऑप्शन्स तक- इस बार Punch को पहले से ज्यादा दमदार और मॉडर्न बनाने की तैयारी है. टीजर के आधार पर जानते हैं वो 5 बड़ी बातें, जो अब तक कन्फर्म हो चुकी हैं.

Tata Punch Facelift में मिलेंगे ये बड़े बदलाव

एक्सटीरियर में मिलेगा नया लुक

---विज्ञापन---

बाहर से Tata Punch Facelift अब पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आएगी. टीजर से पता चलता है कि इसमें अपडेटेड LED हेडलैंप्स और LED DRLs दिए जाएंगे. इसके अलावा, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो 16 इंच तक के हो सकते हैं. पीछे की तरफ नई LED टेललाइट्स के साथ लाइटबार दी जाएगी, जिससे SUV का लुक और ज्यादा प्रीमियम लगेगा.

इंटीरियर में दिखेगा Nexon जैसा टच

Punch Facelift के केबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिस पर रोशनी वाला Tata लोगो दिया गया है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल दिया जाएगा, जैसा कि Nexon में देखा गया है. इसके अलावा, ब्लू और ग्रे थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री और नया 7-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर खास फोकस

नई Punch Facelift में फीचर्स की लिस्ट को काफी बढ़ाया गया है. ऊंचे वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा. वहीं, सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड होंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा. केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

अब मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन

इस बार Tata Punch Facelift में एक बड़ा बदलाव इंजन को लेकर किया गया है. कंपनी ने टीज़र के जरिए कन्फर्म किया है कि इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा जाएगा. फिलहाल इंजन की पावर, टॉर्क और गियरबॉक्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि इससे Punch की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी.

Tata Punch Facelift के नए कलर ऑप्शन्स

Tata Punch Facelift में इस बार नए और फ्रेश कलर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे. कंपनी इसे कुल छह रंगों में पेश करेगी, जिनमें Cyantafic, Caramel, Bengal Rouge, Daytona Grey, Coorg Clouds और Pristine White शामिल हैं. हालांकि अभी तक सामने आए टीजर्स में ब्लू और व्हाइट डूअल शेड ही दिखाया गया है.

Tata Punch Facelift को नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ज्यादा मजबूत बनाया गया है. लॉन्च के बाद यह माइक्रो SUV सेगमेंट में मुकाबले को और तेज कर सकती है.

ये भी पढ़ें- जानिए Tata Punch Facelift में बेस से टॉप वेरिएंट तक किसमें क्या मिलेगा

First published on: Jan 12, 2026 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.