---विज्ञापन---

Tata का बड़ा दांव, इस SUV में पेश की इलेक्ट्रिक कार, 500 km की रेंज और फीचर्स एकदम लग्जरी

Tata Harrier EV: पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों का बूम है। यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनी भी ईवी पर दांव लगा रही हैं। इसी सेगमेंट में टाटा ने बड़ा उलटफेर किया है। कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी कार Harrier का ईवी वर्जन तैयार कर लिया है। Tata Harrier […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 28, 2023 11:00
Share :
Tata Harrier
Tata Harrier

Tata Harrier EV: पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों का बूम है। यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनी भी ईवी पर दांव लगा रही हैं। इसी सेगमेंट में टाटा ने बड़ा उलटफेर किया है। कंपनी ने अपनी धाकड़ एसयूवी कार Harrier का ईवी वर्जन तैयार कर लिया है।

Tata Harrier EV बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धांसू कार सिंगल चार्ज पर करीब 500 km तक चलेगी। जानकारी के अनुसार नई कार Tata Harrier EV बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। जिससे यह हाई स्पीड कार बनती है। इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

---विज्ञापन---
Tata Harrier EV price, Tata Harrier EV mileage, auto news, ev cars, suv cars

फाइल फोटो

चालक का ध्यान भटका तो करेगा अलर्ट 

Tata Harrier EV में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। यह सिस्टम रडार टेक्नोलॉजी, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है। दरअसल, कार में ड्राइव करते समय अगर ध्यान भटक जाए तो यह सिस्टम खुद चालू हो जाता है और चालक को कार के सामने दूसरी कार, व्यक्ति आदि के बारे में अलर्ट करता है। यह सिस्टम सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

नई कार में पीछे की तरफ ‘T’ का लोगो 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार में पीछे की तरफ एक ‘T’ लोगो मिल सकता है। दरअसल, यह Tata Motor के EV डिवीजन – Tata Passenger Electric Mobility (TPEML) का नया सिग्नेचर बन सकता है। कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

Tata Harrier EV price, Tata Harrier EV mileage, auto news, ev cars, suv cars

फाइल फोटो

7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी

बताया जा रहा है कि Tata Harrier EV में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। इसमें मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-साइड पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट हैं।

मिलेंगे सामान्य व फास्ट चार्जर दोनों का आप्शन 

कंपनी इसमें सामान्य चार्जर व फास्ट चार्जर दोनों चार्जर से चार्जिंग ऑप्शन देगी। बता दें कंपनी ने अभी इस कार की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि यह कार साल 2024 में लॉन्च कर दी जाए। सबसे पहले बार Auto Expo 2023 में इस नई कार की झलक दिखी थी।

17 इंच के अलॉय व्हील और 425 लीटर का बूट स्पेस

यह धांसू कार ब्रॉन्ज और व्हाइट डुअल-टोन कलर स्कीम में मिलेगी। इसके फ्रंट ग्रिल के ऊपर कनेक्टिंग LED DRL स्ट्रिप मिलेंगी। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सीट बेलट अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील और 425 लीटर का बूट स्पेस मिलने का अनुमान है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 28, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें