---विज्ञापन---

ऑटो

टाटा सफारी और हैरियर के एडवेंचर x एडिशन में क्या खास? कीमत 18.99 लाख से शुरू

टाटा ने हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन बाजार में पेश किये हैं, इनकी कीमत 18.99 लाख से शुरू होती है। आइये जानते हैं इन दोनों SUVs में क्या खास और देखने को मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Aug 5, 2025 14:50

Harrier and safari Adventure X Persona: टाटा मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन बाजार में पेश किये हैं और इनकी कीमत 18.99 लाख से शुरू होती है। इन नए एडिशन में नए और मजेदार फीचर्स को शामिल किया है। इन गाड़ियों में एडवेंचर जैसा फील देने के लिए इनमें ADAS, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड, ट्रेल रेस्पोंस मोड, 23.03 अल्ट्रा व्यू ट्विन स्क्रीन सिस्टम, ट्रेल, मल्टी ड्राइव मोड्स और Aqua सेन्स वाइपर जैसे फीचर्स दिए गये है। अगर आप भी हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन लेने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इन दोनों SUVs में क्या खास और देखने को मिलेगा।

कीमत और वेरिएंट

---विज्ञापन---

टाटा हैरियर एडवेंचर x एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है जबकि टाटा सफारी एडवेंचर x की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। अब इस कीमत में इन दोनों दमदार SUVs में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

इंजन, पावर और फीचर्स

---विज्ञापन---

एडवेंचर X एडिशन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है को सेगमेंट फर्स्ट भी हैं इनमें 17 और 18 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ये दोनों गाड़ियों में 2.0L Kryotec turbo डीजल इंजन दिए हैं जो 170 PS की पावर और  350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है ये दोनों एसयूवी OMEGARC platform पर बेस्ड हैं। कंपनी का दावा है कि नए फीचर्स और स्टाइल के साथ हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन के साथ इन इनको ड्राइव करना और भी मजेदार बनेगा।

स्पेस की इन दोनों गाड़ियों में कोई कमी नहीं है। 5 और 7 सीटर में उपलब्ध हैं। दोनों ही गाड़ियों को सिटी और हाईवे को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

कीमत और वेरिएंट


Personas
Introductory Starting Price in INR (ESP, New Delhi)*
HarrierSmart14,99,990
Pure X17,99,000
Adventure X18,99,000
Adventure X+19,34,000
Fearless X22,34,000
Fearless X+24,44,000
SafariSmart15,49,990
Pure X18,49,000
Adventure X+19,99,000
Accomplished X23,09,000
Accomplished X + (7S)25,09,000
Accomplished X + (6s)25,19,000

यह भी पढ़ें: Mahindra BE 6 और XEV 9e पैक 2 में क्या खास ? ICE कारों को कर सकती हैं रिप्लेस

First published on: Aug 05, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें