---विज्ञापन---

Bajaj vs TVS की स्मार्ट बाइक्स क्यों युवाओं की पहली पसंद? खासियतें ही कुछ ऐसी हैं

Bike under 1.50 lakh details in hindi: TVS की Raider 125 काफी पॉपुलर बाइक है, इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। 

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 10, 2024 16:48
Share :
best bike under 1.50 lakh
1.50 लाख कीमत तक की हाई स्पीड बाइक्स

Bike under 1.50 lakh details in hindi: मिडिल क्लास फैमिली को ऐसी बाइक्स पसंद आती हैं जो किफायती कीमत पर हाई माइलेज दें। यह ऐसी बाइक हों जो नौकरी पर जाने के लिए हाई स्पीड दे और घर का सामान लेकर आने के लिए कम्फर्टेबल राइड प्रोवाइड करें। बाजार में 125 cc इंजन में (125 cc bikes) बजाज और टीवीएस की ऐसी ही दो बाइक हैं Bajaj Pulsar 125 और TVS Raider 125.  आइए आपको इन दोनों की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं।

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Bike under 1.50 lakh

 

Bajaj Pulsar 125 

इस ट्रेंडी बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 790 mm की सीट हाइट है, इसे कोई भी बड़ी आराम से चला सकता है। खराब रास्तों पर यह हाई परफॉमेंस देती है। कंपनी का दावा है कि बाइक में 50 kmpl की हाई माइलेज निकलती है। Pulsar 125 में 124.4 cc का जानदार इंजन दिया गया है। यह फैमिली बाइक है जो सिंगल सीट और split seat दोनों वर्जन में आती है। इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का कुल वजन 140 kg का है। Bajaj Pulsar 125 का बेस मॉडल 94839 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 1.64 bhp पर 8500 rpm जनरेट होता है। इस बाइक में अलग-अलग 6 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक में 10.80 Nm के टॉर्क पर 6500 rpm मिलती है।

TVS Raider 125

यह स्मार्ट बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसमें 124.8cc का पावरफुल इंजन मिलता है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.7 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में LED हेडलाइट और 780 mm की सीट हाइट मिलती है। Raider 125 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसके आगे टायर पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यह न्यू जनरेशन बाइक 99 kmph की टॉप स्पीड देती है। TVS की इस बाइक में 30 mm टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

First published on: Jan 10, 2024 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें