---विज्ञापन---

TVS की स्टाइलिश बाइक 5 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, 47 kmpl की माइलेज

Apache RTR 160 में 159.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 138 kg है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 27, 2023 18:20
Share :
TVS Apache RTR
TVS Apache RTR

TVS Apache RTR 160: हाई स्पीड मोटरसाइकिल का हमेशा बाजार में क्रेज रहा है। ऐसी ही पावरफुल बाइक है जो सड़क पर 114 km/h तक की टॉप स्पीड देती है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक तेज स्पीड होने पर भी 47 kmpl तक की माइलेज देती है।

एलईडी डीआरएल बड़ी हेडलाइट

टीवीएस की इस बाइक में कॉल/एसएमएस अलर्ट का फीचर मिलता है। यह बाइक महज 5.48 सेकंड में 0 से 60 km/h तक की हाई स्पीड पकड़ लेती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इस हाई एंड बाइक में 13.85 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। टीवीएस की इस बाइक में तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं।

---विज्ञापन---

TVS Apache RTR

TVS Apache RTR

---विज्ञापन---

बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर

TVS की इस दमदार बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया गया है। यह सिस्टम सेंसर से काम करता है। बाइक के फिसलने, अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में यह टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। इस बाइक में वॉयस असिस्ट का फीचर मिलता है।  बाइक Bajaj Pulsar N160, Yamaha FZ V3, और Honda XBlade को टक्कर देती है। TVS Apache RTR 160 शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट।

बाइक की सीट हाइट 790 mm

बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक में राइडर को गढ्डों पर झटके नहीं लगे इसके लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइइ में तीन राइडिंग मोड (Sport, Urban, and Rain) आते हैं। Apache RTR 160 में 159.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 138 kg का वजन है। बाइक में 16.04 PS की पावर मिलती है। टीवीएस की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 27, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें