---विज्ञापन---

36 की माइलेज, 136 kmph की टॉप स्पीड, यह है Bajaj की स्टाइलिश बाइक Pulsar NS 200

Bajaj Pulsar NS 200 details in hindi: इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 23, 2023 16:10
Share :
Bajaj Pulsar NS 200
Bajaj Pulsar NS 200

Bajaj Pulsar NS 200 details in hindi: बजाज अपनी मोटरसाइकिलों में बोल्ड लुक और हाई स्पीड देता है। यंगस्टर्स बजाज की पल्सर मॉडल के दीवाने हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की धाकड़ बाइक है Bajaj Pulsar NS 200. यह बाइक 199.5 cc जानदार इंजन पावर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 36 kmpl की माइलेज देती है। आंकड़ों पर गौर करें तो नवंबर 2023 में Bajaj Pulsar के कुल 130403 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि नवंबर 2022 में यह संख्या महज 72735 हजार यूनिट्स थी।

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

बाइक में split स्टाइल सीट दी गई हैं, जो इसे रेसर बाइक का लुक देती हैं। इसमें दो वेरिएंट आते हैं यह कंपनी की स्ट्रीट लुक बाइक है, जिसे खास तौर पर संकरी जगहों में हाई परफॉमेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक महज 10.28 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर इसे चलाने में परेशानी न हो इसलिए इसमें 805 mm की हाई एंड सीट हाइट मिलती है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Bajaj Pulsar NS 200 और NS 160

---विज्ञापन---

जनरेट होता है 8000 rpm 

बजाज की यह बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसमें 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar NS 200 में 136 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। यह हाई पावर बाइक है इसमें 24.13 bhp की पावर और 18.74 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में 2 वेरिएंट आते हैं। इसमें गड्ढों में आरामदायक सफर के लिए आगे टेलिस्कोपिक और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। यह आठ कलर ऑप्शन में आती है। बजाज ने अपनी इस बाइक में 18.7 Nm के टॉर्क पर 8000 rpm मिलने का दावा किया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हैलोजन लाइट और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। बाइक में फुल साइज हैंडलबार के साथ डैशिंग लुक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।  बाइक का वजन 159.5 kg है, सड़क पर इसे चलाना और कंट्रोल करना आसान है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 23, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें