Skoda Octavia RS 2025: Skoda Auto ने अपनी आइकोनिक हाई-परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS को भारत में लॉन्च किया है. एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये है. यह कार अपने स्पोर्टी डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ट्रैक-ब्रेड इंजीनियरिंग के साथ ड्राइविंग रोमांच को नए स्तर पर ले जाती है. भारतीय ग्राहकों के लिए डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से शुरू होगी और देश के लिए अलोट सभी मॉडल पहले ही बिक चुके हैं.
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
नई Octavia RS में 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 245bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है. इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है, जो कार को सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100 km/h की रफ्तार तक पहुंचा देता है. फ्रंट-व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (VAQ) कॉर्नरिंग और ट्रैक्शन के लिए बेहतरीन स्थिरता प्रदान करता है.
बोल्ड और स्पोर्टी एक्सटीरियर
Octavia RS का डिजाइन मोटरस्पोर्ट इंस्पायर्ड है. इसमें ब्लैक्ड-आउट एक्सटीरियर, RS बैजिंग, ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और एयरोडायनामिक बॉडी किट शामिल हैं. LED मैट्रिक्स हेडलैम्प्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स और रियर स्पॉइलर कार के स्पोर्टी स्टाइल को और उभारते हैं. तेज़ और शार्प लाइनें तथा कूप-जैसा रूफलाइन RS की पहचान को स्पष्ट बनाए रखते हैं.

प्रीमियम और स्पोर्टी इंटीरियर
कैबिन में RS स्पोर्ट सीट्स हैं जिनमें रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग है. एल्यूमिनियम पैडल्स और थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील कार को स्पोर्टी लुक देते हैं. इसमें 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट, 10-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एम्बियंट लाइटिंग भी है. ड्राइव मोड सिलेक्शन, एडैप्टिव चेसिस कंट्रोल (DCC) और प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग से ड्राइविंग अनुभव को आराम, स्पोर्ट या एफिशिएंसी के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है.

सेफ्टी और एडवांस फीचर्स
Octavia RS में 10 एयरबैग्स, लेन असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ADAS सूट (कोलिजन अवॉइडेंस, इमरजेंसी ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट) जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं. इसके अलावा टॉर्शनल रिगिडिटी और फाइव-स्टार Euro NCAP सुरक्षा रेटिंग इसे और भरोसेमंद बनाती है.
RS बैज
Octavia RS का बैज पिछले दो दशकों से डायनामिक इंजीनियरिंग और रोजमर्रा की उपयोगिता का प्रतीक रहा है. नया मॉडल मॉर्डन एफिशिएंसी, डिजिटल इनोवेशन और रिफाइंड एस्थेटिक्स के साथ इस परंपरा को जारी रखता है.
ये भी पढ़ें- Tata Nexon में आया बड़ा अपडेट: अब ADAS और नई Red Dark Edition के साथ