---विज्ञापन---

ऑटो

Skoda की इस सस्ती SUV पर टूट पड़े ग्राहक, अब बढ़ गया इतना वेटिंग पीरियड

Skoda Kylaq waiting period: स्कोडा की Kylaq एसयूवी को खूब पसंद किया जा रह है। इस गाड़ी ने आते ही बाजार में अपनी जगह बना ली ही। यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV भी है।जून महीने में इस गाड़ी पर वेटिंग अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jun 25, 2025 08:18

Skoda Kylaq waiting period: भारत में कॉम्पैक्ट SUV  सेगमेंट तेजी से रफ़्तार पकड़ा रहा है। इस सेगमेंट में अब कई बड़े ब्रांड्स भी आ एंट्री कर चुके हैं। इसी सेगमेंट में स्कोडा की Kylaq एसयूवी को खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाड़ी ने आते ही बाजार में अपनी जगह बना ली है। यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV भी है। ग्राहक इस एसयूवी को चार ट्रिम्स क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में खरीद सकते हैं। लेकिन इस गाड़ी पर वेटिंग चल रही है। जून महीने में इस गाड़ी पर वेटिंग अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो रही है। अगर आप भी स्कोडा  कायलाक लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग शहरों में कायलाक पर होने वाली वेटिंग पीरियड के बारे में…

---विज्ञापन---

इस महीने स्कोडा कायलाक का वेटिंग पीरियड

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा, गुड़गांव, जयपुर, इंदौर,  मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और पुणे जैसे शहरों में स्कोडा कायलाक पर वेटिंग पीरियड 2 महीने तक है। इसके अलावा कोलकाता, कोयंबटूर और गाजियाबाद के ग्राहकों के लिएवेटिंग पीरियड 30-40 दिन चल रहा है। अधिक जानकारी के लिए डीलर्स से संपर्क करें। अगर आप स्कोडा कायलाक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बुकिंग करने से पहले इसके वेटिंग पीरियड की जानकारी जरूर लें। आइये जानते हैं इसकी कीमत, इंजन और सेफ्टी पर..

---विज्ञापन---

कीमत और सेफ्टी फीचर्स

Skoda Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से लेकर  13.99 लाख रुपये तक जाती है, इसे आप मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में चुन सकते हैं। कायलाक में स्पेस अच्छा मिल जाता है, 5 लोग इसमें आसानी बैठ सकते हैं। सामान रखने के लिउ इस गाड़ी  में  270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD , 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में 189mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।

इंजन की बात  करें तो स्कोडा कायलाक में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। डेली यूज़ से लेकर हाईवे पर इसकी परफॉरमेंस बेहतर है।

यह भी पढ़ें: 612 हॉर्स पावर, 317km की टॉप स्पीड, 27 जून को आएगी मर्सिडीज की नई AMG GT 63

First published on: Jun 24, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें