EV Scooters: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Simple Energy 23 मई 2023 को अपना Simple One ईवी स्कूटर नए कलेवर में लॉन्च करेगी। इस स्कूटर में 8.5 KW की पावर मोटर मिलेगी। जो 72 NM का पीट टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर महज 2 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेगा। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।
एक बार फुल चार्ज होने में 236 KM चलेगा
कंपनी के मुताबिक यह प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 236 KM चलेगा। इसमें 4.8KWH का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें Brazen Black, Naama Red, Azure Blue और Grace White चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। अनुमान है इसकी शुरूआती कीमत 1.10 लाख एक्स शोरूम से अधिक होगी।
मिलेगा 30 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज
इसमें 30 लीटर का बड़ा अंडरसीटर स्टोरेज मिलेगा। स्कूटर में डिजिटल टचस्क्रीन मिलेगी। इसमें म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स को दिया गया है। कंपनी के सीईओ और फाउंडर सुहास राजकुमार ने बताया कि जब हमने सिंपल वन बनाना शुरू किया, तो हमारा उद्देश्य अपने मूल्यवान ग्राहकों को एक ऐसा उत्पाद प्रदान करना था जो वैश्विक खिलाड़ियों के स्तर से मेल खाता हो।