---विज्ञापन---

ऑटो

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Tata का मास्टरस्ट्रोक साबित होगी Sierra EV? मिलेगा वो जो बाकी इलेक्ट्रिक SUVs में नहीं!

Tata Motors 2026 में अपनी आइकॉनिक SUV Sierra को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. दमदार रेंज, AWD ऑप्शन, प्रीमियम फीचर्स और पुराने Sierra की यादों के साथ Tata Sierra EV मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 16, 2026 09:48
Tata Sierra EV
आइकॉनिक SUV Tata Sierra अब इलेक्ट्रिक अवतार में मचाएगी धूम. (Reference Photo)

Tata Sierra EV: Tata Motors साल 2026 में भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. Tata Sierra EV को कंपनी की सबसे अहम अपकमिंग लॉन्च माना जा रहा है. हाल ही में लॉन्च हुई ICE Sierra को जिस तरह जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, उसके बाद अब इलेक्ट्रिक Sierra को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह है. यह SUV पुराने Sierra नाम की यादों को मॉर्डन इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने वाली है.

2026 में हो सकती है लॉन्च

Tata Sierra EV के 2026 में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे साल के बीच में पेश कर सकती है. हालांकि Tata Motors ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल शोकेस किए जा सकते हैं, ताकि ग्राहकों से फीडबैक लिया जा सके.

---विज्ञापन---

Acti.EV प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार

Tata Sierra EV को कंपनी के नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. यही प्लेटफॉर्म Harrier EV में भी इस्तेमाल होगा. इस SUV में सिंगल-मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव, दोनों विकल्प मिलने की उम्मीद है, जिससे परफॉर्मेंस और ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी दमदार होगा.

---विज्ञापन---

बैटरी और रेंज होगी बड़ी ताकत

Sierra EV में 55kWh, 65kWh और 75kWh जैसे बड़े बैटरी पैक दिए जा सकते हैं. इन बैटरी ऑप्शन के साथ SUV से 450 से 500 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज मिलने की उम्मीद है. यही वजह है कि यह कार लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वाले EV खरीदारों के लिए खास हो सकती है.

डिजाइन में मिलेगा क्लासिक Sierra टच

डिजाइन के मामले में Tata Sierra EV अपनी पहचान बनाए रखेगी. इसमें ICE Sierra जैसा आइकॉनिक ग्लासहाउस डिजाइन देखने को मिलेगा. Alpine Glass Roof भी इसका हिस्सा हो सकता है. इसके साथ ही EV-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स इसे एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक देंगे.

प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी

Tata Sierra EV के इंटीरियर को काफी प्रीमियम रखा जाएगा. इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ADAS लेवल 2 जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर यह SUV टेक्नोलॉजी के मामले में अपने सेगमेंट में काफी आगे रहने वाली है.

लाइनअप में कहां होगी Sierra EV

Tata की इलेक्ट्रिक SUV रेंज में Sierra EV को Curvv EV से ऊपर और Harrier EV से नीचे पोजिशन किया जाएगा. इस तरह यह कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप को पूरा करेगी और मिड-साइज EV सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनेगी. लॉन्च के बाद Tata Sierra EV का मुकाबला Hyundai Creta EV, Mahindra BE.6, MG ZS EV और आने वाली Maruti व Toyota की इलेक्ट्रिक SUVs से होगा. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Sierra का नाम और Tata की EV पकड़ इसे मजबूत बनाएगी.

क्यों खास है Tata Sierra EV

Sierra नाम भारतीय बाजार में नॉस्टेल्जिया से जुड़ा हुआ है. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पुराने डिजाइन की पहचान और नई तकनीक का शानदार मेल होगा. Tata पहले से ही EV मार्केट में मजबूत पकड़ रखती है और Sierra EV इस भरोसे को और आगे बढ़ा सकती है.

कितनी हो सकती है संभावित कीमत 

Tata Sierra EV की शुरुआती कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. बैटरी साइज और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बदलाव हो सकता है. इस कीमत पर यह SUV प्रीमियम होने के साथ-साथ भारतीय EV खरीदारों के लिए एक काबिल विकल्प बन सकती है.

ये भी पढ़ें- बुकिंग खुलते ही महिंद्रा की नई SUVs पर टूट पड़े ग्राहक, एक ही दिन में 93,000 से ज्यादा बुकिंग

First published on: Jan 16, 2026 09:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.