Shema Fly Electric Scooter: अगर आपका बजट 70 हजार रुपये से कम है और एक नया ई-स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये शेमा फ्लाई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह कम कीमत के साथ-साथ दमदार फीचर्स से लैस है। साथ ही इसकी रेंज और स्पीड पर हर कोई फिदा हो जाता है। चलिए विस्तार से इसकी खासियतों और कीमत के बारे में बताते हैं…
भारत में क्या है कीमत? (Shema Fly Electric Scooter Price In India)
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 61,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। इसके अलावा अगर आपको ये कीमत भी ज्यादा लग रही है, तो आप ईएमआई ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते हैं। इसे आप हर महीने 1,878 रुपये की EMI देकर अपना बना सकते हैं।
Shema Fly Electric Scooter: बैटरी, रेंज और स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 V / 25 Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी के साथ 250W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ी गई है। चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि स्कूटर में लगी बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी बैटरी के साथ 3 साल की वारंटी देती है।
ये भी पढ़ेंः 140 KM की रेंज, 45kmph की टॉप स्पीड, कीमत भी 1 लाख से कम! मार्केट में बवाल मचा रहा ये Electric Scooter
अब, बात करें रेंज की तो कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेता है। यह स्कूटर स्पीड के मामले में भी बेहतर है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है।
ऐसे हैं Shema Fly Electric Scooter के फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश की है। इसमें आपको पुश बटन स्टार्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जाएंगे।
डाइमेंशन पर नजर डालें तो यह स्कूटर 650mm चौड़ा, 18 फीट लंबा और 780mm ऊंचा है। दावा है कि यह 150 किलो वजन के साथ भी अपनी मूल गति से दौड़ सकता है।