---विज्ञापन---

10 रुपये में 100km की रेंज, ये हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 69 हजार से शुरू

Cheapest electric scooter: अगर आप एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे हैं जो आपके डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं..

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 21, 2024 14:11
Share :

Cheapest Electric Scooter: देश में अब किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। लगातार  नये-नये मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। अब तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी पेट्रोल स्कूटर के बराबर आ गई है। Ola, Ather, Bajaj और TVS जैसी कंपनियों ने अपने स्कूटरों की कीमतों में कटौती कर दी है। काइनेटिक ग्रीन का दावा है कि उसकी ई-लूना 10 रुपये के चार्ज पर 100 किलोमीटर चलेगी। अगर आपका बजट एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे मॉडल की जानकरी दे रहे हैं।

 Kinetic e-Luna

  • कीमत: 69,990 रुपये से शुरू
  • रेंज: 110km रेंज

इलेक्ट्रिक लूना एक किफायती मोपेड है। इसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी लगी है और सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे  का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि 10 रुपये के खर्च में यह 100 किलोमीटर चलेगा। इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं।  बेहतर राइड के लिए इसके  फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। पीछे बैठने वाले के लाइट ग्रैब रेल मिलती है। इस  पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं।

Ola S1 X

  • कीमत: 69,990 रुपये से शुरू
  • रेंज: 95 km र

ओला का S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर अब काफी किफायती हो गया है। इस स्कूटर की कीमत  69,999 रुपये है। यानी इस कीमत में आने वाला यह पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।  इसमें 2kWh बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करता है। इसमें 4.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसकी टॉप स्पीड 85kmph है। जिस कीमत में यह स्कूटर फीचर्स ऑफर कर रहा है उसमें इसे बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है।

TVS iQube

  • कीमत:1.20 लाख रुपये
  • रेंज:100km

TVS iQube में 3.4 kwh की बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 0 से 40km/h की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 km/h की है। यह सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। यह स्कूटर 5 इंच का के डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।

Bajaj Chetak 2901

  • कीमत: 95,998 लाख रुपये
  • रेंज:123km

बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर  अब और भी किफायती हो गया है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 123 km तक चलेगा। यह स्कूटर 95,998 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा।इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में एलईडी लाइट और डिजाइनर टेललाइट ऑफर की जाती हैं।

इसमें दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 123 km तक चलेगा। यह स्कूटर 95,998 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। Bajaj Chetak 2901 में 2.9 kWh की बैटरी पैक मिलता है, यह मिड सेगमेंट का स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह छह घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये ड्रीम कार क्यों हुई Fail? जानें 3 बड़े कारण, Thar को दी थी टक्कर

First published on: Jun 21, 2024 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें