---विज्ञापन---

Royal Enfield की नई बाइक की कीमत का ऐलान, 24 नवंबर से Motoverse 2023 शुरू

Royal Enfield Himalayan 450 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा। यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से सेंसर से चलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 23, 2023 15:06
Share :
Royal Enfield Himalayan prices to be announced on November 24 at Motoverse 2023
Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड 24 नवंबर को अपनी नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Himalayan 450 की कीमतों का ऐलान कर सकता है। 24 नवंबर से Royal Enfield का गोवा में मेगा इवेंट Motoverse 2023 शुरू होने जा रहा है, जो 26 नवंबर तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इसी में कंपनी अपनी नई धाकड़ बाइक की कीमतों का खुलासा कर सकती है। बाइक लवर्स को अनुमान है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

 

825mm से 845 mm के बीच होगी सीट हाइट

टेस्टिंग के दौरान सामने आया था कि Royal Enfield Himalayan 450 में नया एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। यह इंजन लॉन्ग रूट पर जल्दी से हीट नहीं होता है। नई बाइक में मॉडिफाइड पैनल और नया स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटिड नेविगेशन और गूगल मैप जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। अनुमान है कि इस बाइक की सीट हाइट 825mm से 845 mm के बीच होगी। जिससे सभी हाइट वाले लोग इसे आसानी से चला सकें।

---विज्ञापन---

https://shorturl.at/yLM68

सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे

इस बाइक में नया Sherpa 450 इंजन मिलेगा। यह इंजन 40 hp की पावर पर 8000 rpm और 40 Nm पीक टॉर्क पर 5500 rpm देगा। गड्ढों में स्मूथ राइड के लिए इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। इस बाइक में 200 mm तक का व्हीलबेस मिलेगा। जिससे इसे कम जगह से मोड़ना आसान होगा। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक होगी।

नई बाइक में स्पोक व्हील

Royal Enfield Himalayan 450 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा। यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से सेंसर से चलता है और अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जो बाइक को हाई स्पीड प्रदान करेगा। इस बाइक में आगे 21 इंच और रियर में 17 इंच के टायर मिलते हैं। नई बाइक में स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसे जबरदसत लुक देंगे।

17-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा

इस नई बाइक में सभी LED लाइट के साथ 17-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। बाजार में यह बाइक KTM 390 Adventure (3.39 लाख, एक्स शोरूम) BMW G 310 GS 3.30 (लाख, शोरूम) को टक्कर देगी। आपको बता दें कि Motoverse 2023 को रॉयल एनफील्ड का सालाना बाइकिंग इवेंट है। पहले इसे Rider Mania के नाम से जाना जाता था। इसमें देश-विदेश  के बाइकर्स यहां एकत्रित होते हैं। कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को शोकेस करती है। बाइक स्पोर्ट्स, संगीत नाइट के साथ अन्य ईवेंट होते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 23, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें