---विज्ञापन---

Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Zontes 350R में हाई पावर के लिए सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, इसमें कीलेस कंट्रोल, LED लाइटिंग सिस्टम और डुअल फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्मूथ राइड के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।

Edited By : Amit Kasana | Jun 23, 2024 22:30
Share :
Zontes gk 350
Zontes gk 350

Royal enfield classic 350 comparision zontes gk 350 details in hindi: रॉयल एनफील्ड इंडिया में लोगों के सपनों की बाइक है, इसमें धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। बाजार में 350cc की एक तगड़ी बाइक है जो लंबी दूरी के सफर के लिए 17 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है, इस बाइक में 348cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं zontes gk 350 की। यह बाइक Royal enfield classic 350 और कंपनी की इस पावरट्रेन की अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---
GK350 Key 
Highlights
Engine Capacity 348 cc
Mileage – ARAI 26.7 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 188 kg
Fuel Tank Capacity 17 litres
Seat Height 795 mm

 

Zontes 350R में टीएफटी फुल-कलर ओर LCD स्क्रीन

यह हाई पावर बाइक 3,47 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। बाइक में naked sports, sports, cafe-racer, tourer, और adventure tourer चार वेरिंएट आते हैं। Zontes 350R में टीएफटी फुल-कलर ओर LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसे डैशिंग लुक्स देते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 26.7 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 188 kg का वजन है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है।

---विज्ञापन---

 

Zontes 350R

Zontes 350R

 

दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

Zontes 350R में हाई पावर के लिए सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, बाइक का दमदार इंजन 38 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कीलेस कंट्रोल, LED लाइटिंग सिस्टम और डुअल फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्मूथ राइड के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। एबीएस से दोनों टायरों पर राइडर को एडिशन कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा बाइक के दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

 

Zontes 350R

Zontes 350R

 

Classic 350 Key 
Highlights
Engine Capacity 349 cc
Mileage 32 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 195 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 805 mm

 

Royal Enfield Classic 350 की बात करें तो इस बाइक में 350cc का हाई पावर इंजन मिलता है। हाई पिकअप के लिए इस बाइक में 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलती है। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 805 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे इसे चलाना आसान है। यह बाइक शुरुआती कीमत 2,20 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है।

 

Royal Enfield 350cc bikes, bikes under 2 lakhs,  Royal Enfield Classic 350  

 

Royal Enfield Classic 350 में आते हैं ये फीचर्स

  • स्प्लिट सीट और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस, जिससे कम्फर्टेबल राइड मिलती है।
  • स्टाइलिश टेललाइट और सिपंल हैंडलबार दिया गया है।
  • इस बाइक का कुल वजन 195 kg है और यह सड़क पर स्मूथ राइड देती है।
  • बाइक में 15 कलर ऑप्शन
  • बाइक 32 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।
  • इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • अलॉय व्हील और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
  • इसमें गोल हेडलाइट और 6 वेरिएंट आते हैं।
  • ट्यूबलेटस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है

 

 

 

ये भी पढ़ें: 24 जुलाई को BMW का नया EV Scooter CE 04 होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की इस बाइक की हो रही सबसे ज्यादा सेल, 32 की माइलेज और 13 लीटर का फ्यूल टैंक

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Hero के इस स्कूटर में 45 Kmpl की माइलेज, 22 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, जानें कीमत

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 23, 2024 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें