टेक्नोलॉजी कंपनी NVIDIA एक बार फिर ‘दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी’ बन गई है। कंपनी ने हाल ही में 3.92 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ इतिहास रच दिया है। जी हां कंपनी के शेयर 4% से ज्यादा चढ़कर $154.10 पर बंद हुए, जिससे उसका मार्केट कैप $3.76 ट्रिलियन पहुंच गया। खास बात ये है कि इस रफ्तार के साथ Nvidia ने Microsoft को भी पीछे छोड़ दिया, जिसका मार्केट वैल्यू $3.65 ट्रिलियन रहा। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की यह उपलब्धि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स की बढ़ती मांग की वजह से है।
AI की मांग बनी वजह का
Nvidia एक ऐसी कंपनी है जो AI मॉडल्स को ट्रेन और रन करने के लिए अहम् हाई-एंड प्रोसेसर बनाती है, वैसे ये काम अन्य कंपनियां भी करती हैं, लेकिन Nvidia उन सबसे आगे है। इसलिए AI सेक्टर में निवेश बढ़ने के साथ Nvidia की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। अमेरिका में भी AI थीम पर बनी कंपनियों में निवेश का क्रेज काफी बढ़ गया है, और Nvidia आपके इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
यह भी पढ़ें: SBI ने किया बड़ा ऐलान, अगले 2 साल में बैंक 40 लाख घरों को सौर ऊर्जा से करेगा रोशन
पूरे टेक सेक्टर पर भी दिखा असर
Nvidia की इस बढ़ती डिमांड की वजह से इसका जबरदस्त असर पूरे टेक सेक्टर पर भी दिखा। S&P 500 टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 0.9% की बढ़त देखने को मिली है, और वो भी नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस इंडेक्स में साल 2025 में अब तक लगभग 6% की बढ़त देखने मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह बढ़त अभी और रफ़्तार पकड़ेगी।
मिल रहा है सपोर्ट
बड़ी बात तो ये है कि इस जबरदस्त उछाल के बाद भी Nvidia का वैल्यूएशन अब भी बैलेंस में माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयर अगले एक साल की (12 महीनो) की अनुमानित कमाई की तुलना में करीब 30 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इसके पिछले पांच साल के औसत (40 गुना) से कम है। ऐसे में कंपनी की कमाई काफी अच्छी रही है। यही वजह से कि कंपनी के शेयर की कीमत में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: अडाणी पावर को बांग्लादेश ने किया 437 मिलियन डॉलर का भुगतान, बकाया रकम के साथ चुकाया ब्याज
निवेशकों में उत्साह
Loop Capital की रिपोर्ट में Nvidia के शेयर का टारगेट $175 से बढ़ाकर $250 कर दिया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि Generative AI की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए Nvidia एक नई तकनीकी लहर “Golden Wave” के सेंटर में है। एक्सपर्ट के मुआबिक AI क्रांति में Nvidia सबसे आगे है। Loop Capital की रिपोर्ट एक बढ़ी वजह रही है कि Nvidia की बिक्री में तेजी देखने को मिली है
Microsoft और Apple भी रेस में
Apple के शेयरों में भी 0.4% की बढ़त देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप $3 ट्रिलियन हो गया। आपको बता दें कि पिछले एक साल में Nvidia, Microsoft और Apple कंपनियां साथ-साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने की रेस में शामिल रही हैं।
AI और टेक्नोलॉजी में लीडरशिप Nvidia को आगे रखती है, अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह Nvidia अपनी पोजीशन बनाए रख पाएगी? या Microsoft और Apple इसे चुनौती देंगे? जल्द ही इसका भी पता चल जायेगा, वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है ? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: देश में गिरे सोने के दाम, दिल्ली, यूपी, मुंबई… कहां सबसे कम कीमत?