Maruti Cars: मारुति सुजुकी कार अपनी किफायती कीमत और हाई माइलेज के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अब अपनी कारों की सेफ्टी को पहले से ओर इम्प्रूव किया है। अब Maruti की सभी Hatchback, Sedan और SUV कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का फीचर होगा।
रियल ड्राइविंग एमिशन के अनुसार अपडेट किया
1 अप्रैल से BS6 फेज 2 के नियम लागू हुए हैं। इसी को ध्यान में रखकर Maruti ने अपने सभी वाहनों में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों के अनुरूप अपडेट किया गया है। अब मारुति सुजुकी की कारें एडवांस ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) सिस्टम से लैस हैं, जो कि रियल टाइम में वाहन के इमिशन कंट्रोल सिस्टम की लगातार निगरानी करता है।
इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी सी. वी. रमन ने कहा, हम हमेशा अपने वाहनों से उत्सर्जन को कम करने के लिए नए और नए तरीके खोज रहे हैं। चाहे वह एडवांस डुअल जेट, डुअल वीवीटी तकनीक, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड या इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम हो। हम लगातार इस प्रयास में हैं ताकि हमारे वाहनों से होने वाला उत्सर्जन कम से कम हो।
क्या है ईएससी और कैसे करता है काम
जब कार किसी टर्न या ऐसी स्थिति में हो जब चालक का कंट्रोल उस पर खत्म हो जाए तो ईएससी वाहन को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह सेंसर पर काम करता है। सेंसर के जरिए ईएससी को यह जानकारी मिलती है कि किसी वाहन को कितनी स्पीड में चलाया जा रहा है और अगर उसके कंट्रोल खोने का खतरा है तो उसके ब्रेक और स्टेयरिंग को कंट्रोल किया जाए।
ऐसे समझें ईएससी का गणित
जब आप कार चला रहे होते हैं और उसे अचानक मोड़ देते हैं या अचानक ब्रेक लगते हैं तो ESC कार के अलग-अलग पहियों पर एक सामान ब्रेक न लगाकर, जरुरत के मुताबिक कम ज्यादा ब्रेक लगाकर उसे फिसलने से बचा लेता है। जैसे ही राइडर कार को स्टार्ट कर के कहीं के लिए निकलता है ये फीचर एक्टिव हो जाता है। यह स्पीड सेंसर के जरिये कार की स्पीड और स्टीयरिंग की निगरानी करता है। जब कार कंट्रोल खोने लगती है तो यह उसे कंट्रोल करना स्टार्ट कर देता है।