New Bajaj CT 125X: सबसे पहले हम आपको बता दें कि Bajaj Auto की मौजूदा CT 110X बेहद ही किफायती, दमदार और डेली यूजिंग मोटरसाइकिल है, और काफी संख्या में लोग इसे इस्तेमाल करते है। पर अब लोग थोड़ा और ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे। इसी उम्मीद को विश्वास में बदलते हुए कंपनी जल्द ही अपनी नई Bajaj CT 125X को बाजार में उतारने जा रही है, आपको बता दें कि यह बाइक अब बजाज की डीलरशिप पर भी पहुचनें लगी है। खबरों के मुताबिक बजाज की ये बाइक कीमत में बेहद सस्ती होगी। भारतीय बाजार में यह बाइक होंडा एसपी125, हीरो ग्लैमर और टीवीएस रेडर 125 को टक्कर देने के लिए तैयार है, तो चलिए बात करते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत की….
New Bajaj CT 125X के फीचर्स
पहले ये जानिए कि लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कई अहम् जानकारियां चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक 125 सीसी वाली बाइक सेगमेंट में में ये अब तक की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है। साथ ही इस बाइक के फीचर्स काफी शानदार हो सकते है। बजाज की अपकमिंग बाइक के दमदार फीचर्स में छोटा वाइजर, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा ग्रैब रेल, वी शेप के एलईडी डीआरएल, सिंगल सीट सेटअप, साइड क्रैश गार्ड, मेटल गार्ड, रबर टैंक पैड, लगेज रैक, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर के साथ साथ टर्न इंडिकेटर, टेललैंप और हैलोजन हेडलैंप भी दिए गए हैा स्मार्ट कनेक्टिविटी और चार्जिंग शॉकेट भी इसकी खास फीचर्स में शामिल है।
New Bajaj CT 125X का इंजन
Bajaj CT125X बाइक 125 सीसी के इंजन से लैस है। यह इंजन 11.6 bhp पॉवर और 11 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Bajaj CT125X एक कम्यूटर बाइक है। इस बजाज सीटी 125एक्स की संभावित कीमत की बात करें तो 70 हजार रुपये के आसपास की कीमत में भारतीय बाजरार में उतारा जा सकता है