National Tourism Day 2024 Best Bikes for Long Rides: आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day) मनाया जा रहा है। भारत में इस दिन को मनाने का उदेश्य लाखों-करोड़ों पर्यटक के बीच भारतीय पर्यटन स्थलों को परिचित करना है। 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों वाला भारत, विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है।
हवाई जहाज, बस, ट्रेन, कार, बाइक आदि वाहनों का इस्तेमाल करके लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमने जाते हैं। जबकि, कुछ ऐसे राइडर्स होते हैं जिनके लिए दोस्तों के साथ बाइक राइड पर जाना एक अलग ही एडवेंचर होता है।
इसके लिए वो ऐसी बाइक को अपनाना पसंद करते हैं जो लंबे सफर को तय करने के साथ ही लॉन्ग राइड के लिए बेस्ट होती हों।अगर आपको भी बाइक राइडिंग पसंद है तो आइए आपको 7 बेस्ट लॉन्ग राइड मोटरसाइकिल (Bikes for Long Rides In India 2024) के बारे में बताते हैं।
1. Hero Xpulse 200 4V Price in India
हीरो एक्सपल्स 200 4V को लॉन्ग राइड के लिए शानदार बाइक माना जाता है। ये एक किफायती बाइक में से एक कहलाती है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये है। बाइक के साथ लंबा सफर आसानी से तय हो सके, इसके लिए इसमें लंबी दूरी का सस्पेंशन, यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलाइट और चौड़ा हैंडलबार है। इसमें 13 लीटर का ईंधन टैंक, 200cc इंजन, पावर के लिए 19 बीएचपी और 17 एनएम टोक है। ये बाइक 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें-
2. Honda CB200X Price in India
भारत में बाइकिंग सेगमेंट के लिए प्रसिद्ध होंडा कंपनी की CB200X एक छोटी टूरिंग बाइक है। लंबे सफर के लिए इसे शानदार माना जाता है। इसमें ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील, इंजन और चौड़े हैंडलबार हैं। बाइक में ईंधन टैंक 12 लीटर की क्षमता के साथ है। इंजन की क्षमता 184cc है। ये 17 bhp पावर, 16.1 NM टॉर्क और 40 किमी/लीटर माइलेज जैसी खासियत के साथ है।
3. Royal Enfield Himalayan 411 Price in India
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये है। लंबी यात्रा को तय करने के लिए शानदार मानी जाने वाली बाइक में स्विचेबल एबीएस, हर्जाड लाइट्स और आरामदायक यात्रा के लिए नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें कंफर्टेबल सीट है जो लंबे सफर को आरामदायक बनाने के काम आती है।
4. BMW G 310 GS Price in India
अगर आपका बजट 4 लाख रुपये के आस पास है तो आप BMW G310 GS बाइक को खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये है। इस बाइक को बेबी जीएस के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक को भी लंबी राइड के लिए बेस्ट माना जाता है।