Discount on electric cars: इस महीने (फरवरी) कार कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। कार डीलरशिप पर अभी तक पिछले साल की पुरानी इन्वेंट्री क्लियर नही हुई है। अभी भी काफी तादाद में गाड़ियों का पुराना स्टॉक बचा हुआ है। कार कंपनियों को 31 मार्च से पहले इसे क्लियर करना होगा। MG मोटर्स ने अभी अपनी पॉपुलर ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया है। जनवरी 2025 में कंपनी ने ZS EV की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभा रही है।
MG ZS EV पर 2.50 लाख का डिस्काउंट
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में MG ने ZS EV की कीमतों में 50,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। MG ने अपनी ZS EV एसयूवी पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा जा रहा है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
- फुल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज
MG ZS EV में 50.3 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है। इस गाड़ी को फुल चार्ज करने के लिए 60-65 मिनट का वक्त लग सकता है। डेली यूज के लिए यह एक बेहतर और सेफ EV है। ये इलेक्ट्रिक कार केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है।
इस इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 10.11 इंच की इंफोटेनमेंट स्य्तेम मिलता है।
Hyundai ioniq 5 पर 4 लाख का डिस्काउंट
इस महीने Hyundai Ioniq 5 के MY2024 मॉडल खरीदने पर 4 लाख रुपये की बचत हो सकती है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। हुंडई आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है। सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
Punch EV पर 70,000 का डिस्काउंट
टाटा मोटर ने अपनी की Punch EV के MY2024 मॉडल पर 70,000 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट दिया है जबकि इसके MY2025 के मॉडल पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CNG कार चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, वरना हो सकता है जानलेवा