---विज्ञापन---

ऑटो

माइलेज के मामले में सबको पीछे छोड़ेगी मारुति Victoris, हाइब्रिड और CNG दोनों में शानदार परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी Victoris SUV माइलेज के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाली है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 28.65 kmpl और CNG इंजन 27.02 km/kg का शानदार माइलेज देता है। जानें इसके इंजन ऑप्शन, फीचर्स और सेफ्टी डिटेल्स।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 5, 2025 14:19
victoris
Photo Credit- Maruti

Maruti Victoris SUV: मारुति सुजुकी ने अपनी नई Victoris SUV के माइलेज के आंकड़े जारी कर दिए हैं। यह गाड़ी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर वाले इंजन पर आधारित है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसके फ्यूल इफिशियंसी के आंकड़े और भी बेहतर हैं। खास बात यह है कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG दोनों ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे यह SUV किफायती और पावरफुल दोनों साबित होती है।

दमदार माइलेज के आंकड़े

ARAI के अनुसार, विक्टोरिस का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 28.65 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG इंजन 27.02 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है। यानी लंबी दूरी तय करने वालों के लिए यह SUV पेट्रोल और डीजल कारों से कहीं ज्यादा किफायती साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

मारुति विक्टोरिस में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन दिए गए हैं-

  • 103hp वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
  • 116hp वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
  • 89hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन

गियरबॉक्स की बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलेगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है और CNG मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल मिलेगा। इसके साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मौजूद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई स्टाइलिश Victoris SUV, सेफ्टी में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें बाकी डीटेल्स

दमदार डिजाइन और स्टाइलिश एक्सटीरियर

मारुति विक्टोरिस का डिजाइन कंपनी की नई SUV e-Vitara Electric से इंस्पायर्ड है। इसमें सामने की तरफ क्रोम स्ट्रिप और मोटी क्लैडिंग के साथ बड़ा LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। SUV में 18-इंच एलॉय व्हील्स, ब्लैक पिलर्स, रूफ रेल्स और पीछे की ओर LED लाइट बार मिलती है, जिस पर बड़ा VICTORIS लेटरिंग नजर आता है।

मॉडर्न और टेक-फोकस्ड इंटीरियर

इंटीरियर में विक्टोरिस काफी प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली है। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इस SUV में आसानी से 5 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।

एडवांस फीचर्स की भरमार

फीचर्स की बात करें तो इसमें लगभग हर वो सुविधा है, जो एक प्रीमियम SUV से उम्मीद की जाती है:

  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
  • Dolby Atmos के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • वायरलेस चार्जिंग
  • 8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट
  • हेड्स-अप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट

सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग

सुरक्षा के लिए विक्टोरिस में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ABS+EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलता है।
हायर वैरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल-2 ADAS दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

भारत NCAP टेस्ट में विक्टोरिस को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.66 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43 पॉइंट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-इंतजार खत्म! मस्कुलर लुक, दमदार इंजन वाले Hero Xoom की डिलीवरी जल्द, जानें पूरी डिटेल

First published on: Sep 05, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.