---विज्ञापन---

28km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, Maruti की इस कार को खरीदना हुआ काफी महंगा, जानें नई कीमत

Maruti Suzuki ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Fronx की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस गाड़ी को पेट्रोल और CNG ऑप्शन में खरीदा जा सकता है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 6, 2025 09:53
Share :

Maruti Fronx price hiked: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल दिसंबर 2024 में ही इस बात की जानकारी दी थी कि नए साल में कारों कीमतों में इजाफा किया जाएगा। अब कंपनी ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Fronx की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले इस रिपोर्ट को जरूर देख लें और जान लोजिये कि किस वेरिएंट के कितने दाम बढ़ गये हैं।

Maruti Fronx  हुई महंगी

---विज्ञापन---

Maruti Fronx  की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अलग अलग वेरिएंट्स की कीमतों में अलग अलग बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में हुई बढ़ोतरी तत्काल लागू हो गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट Nexa पर नई कीमतों को अपडेट कर दिया है।

---विज्ञापन---

किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Fronx  के Delta 1.2 AGS, Delta Plus 1.2 AGS, and the Delta Plus (O) 1.2 AGS वेरिएंट्स की कीमत में 5500 रुपये बढ़ाए गए हैं। इनके अलावा सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। Fronx  की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये हो गई है।

Maruti FRONX

इंजन और पावर

FRONX  में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है।

इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर है। Fronx  की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Mahindra BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की कीमतों का ऐलान, करोड़ों की कार वाले मिलेंगे फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 06, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें