मारुति सुजुकी इस समय अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को लॉच करने की पूरी तैयारी कर रही है। इसे पहली बार स साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। e Vitara साइज़ में मामले में कॉम्पैक्ट है और दिखने में भी कुछ खास नजर नहीं आती। लेकिन इसमें फीचर्स काफी अच्छे दिए गये हैं। हाल ही में यह एसयूवी हिमाचल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। अगर आप कर रहे हैं नई इलेक्ट्रिक विटारा का इंतजार तो आइये जान लेते हैं ये कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत…
फुल चार्ज कितना चलेगी?
मारुति सुजुकी की नई e Vitara को 49kWh और 61kWh बैटरी पैक के साथ लाएगा जायेगा और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। इसे नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। कंपनी नई e Vitara का प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में कर रही है। इसे नेक्सा आउटलेट्स पर बेचा जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स
नई e Vitara में 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 360-डिग्री कैमरे और लेवल–2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। एक पैडल ड्राइविंग मोड और एक फिक्स्ड ग्लास सनरूफ का फीचर मिलता है। इसमें फ्रंट में 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL और रियर लैंप दिए गये हैं। इसमें दी गई ड्राइवर सीट को 10 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है।
कब लॉन्च होगी e Vitara
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई e Vitara को इस साल मई (May 2025) तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं इसकी संभावित कीमत 16-17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। खबर आ रही है कि e-विटारा की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा आमना सामना
नई e Vitara का भारत में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। इलेक्ट्रिक क्रेटा की एक्स–शो रूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, ADAS लेवल 2 , ABS, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
DC चार्जिंग की मदद से 10%-80% चार्ज होने के लिए 58 मिनट का समय लगेगा। जबकि AC होम चार्जिंग की मदद से 10%-100% चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लगेगा। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा दिया गया है। 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं। इस SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, की–लेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।