---विज्ञापन---

7 एयरबैग्स, 500 Km की रेंज, जानें कब लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार?

Maruti Suzuki e Vitara को नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक दिया है जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 1, 2025 21:29
Share :

Maruti Suzuki e Vitara: ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को पेश किया था। डिजाइन के मामले में भले ही इस कार ने इम्प्रेस ना किया हो पर फीचर्स और रेंज के ममाले में इस कार ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब लोग इस कार को खरीदने के लिए बेसब्री से इन्तजार करने लगे हैं। e Vitara में कई कमाल के फीचर्स शामिल किये हैं। आइये जानते हैं कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कब लॉन्च होगी e Vitara

मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स के मुताबिक नई e Vitara को भारत में इसी साल मई (May 2025) के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी संभावित कीमत 16-17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। खबर आ रही है कि e-विटारा की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। लेकिन बुकिंग सिर्फ डीलरशिप स्तर पर हो रही है। भारत में इसका मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai Creta EV और  Mahindra BE6 से होगा। नई e Vitara के बाजार में हिट होने चांस अधिक हैं।

---विज्ञापन---

500km से ज्यादा की रेंज

नई e Vitara को नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें 49kWh और  61kWh का बैटरी पैक दिया है जिनकी रेंज  500 किलोमीटर से ज्यादा है।ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी पैक का चुन सकते हैं। e Vitara का निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में निर्यात होगी और इसे नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा।  डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।

e Vitara  के फ्रंट में 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL और रियर लैंप मिलता है। इसमें दी गई ड्राईवर सीट को 10 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। एक पैडल ड्राइविंग मोड और एक फिक्स्ड ग्लास सनरूफ का फीचर मिलता है।

यह भी पढ़ें:  मेड इन इंडिया Maruti Jimny अब जापान में मचाएगी धमाल, इस नाम से होगी लॉन्च

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 01, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें