---विज्ञापन---

ऑटो

मेड इन इंडिया Maruti Suzuki e-Vitara की भारत में नहीं दिखेगी पहली झलक, कहां होगी लॉन्च?

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara पहले भारत में लॉन्च नहीं होगी। गुजरात प्लांट में बनी इस कार की रेंज 500Km और कीमत 18 लाख से शुरू है। जानते है किस देश में इसकी सबसे पहले लॉन्चिंग होगी।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 17, 2025 13:28
maruti suzuki e vitara
News 24 GFX

Maruti Suzuki e-Vitara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में जब ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नए रास्ते खोले थे, तब से ही मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV का इंतजार देश में हो रहा है। यह वही कार है जिसे कंपनी गुजरात में बनाएगी, लेकिन इसकी पहली झलक भारत नहीं बल्कि जापान की सड़कों पर देखने को मिलेगी।

भारत में लॉन्च टली

मारुति सुजुकी ने पहले इस कार को 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने का ऐलान किया था। लेकिन अब तक भारत में इसकी लॉन्चिंग तय नहीं हुई है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि सबसे पहले यह कार 16 जनवरी 2026 को जापान में लॉन्च होगी।

---विज्ञापन---

दमदार रेंज और पावर

ई-विटारा को कंपनी ने खास HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इतना ही नहीं, मारुति इस पर 10 साल की वारंटी भी देने जा रही है, जो ग्राहकों को भरोसे का अहसास कराएगी।

फीचर्स से होगी भरपूर

इस SUV में लग्जरी और टेक्नोलॉजी दोनों का मेल होगा। इसमें मिलेंगे-

  • LED हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स
  • 18 इंच व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ
  • मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
  • हरमन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

ये भी पढ़ें- भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी Honda! क्या अलग और होगा खास?

---विज्ञापन---

सेफ्टी में भी आगे

मारुति ने ई-विटारा को लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस किया है। इसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही AVAS सिस्टम भी दिया जाएगा ताकि पैदल यात्री भी सुरक्षित रहें।

कलर ऑप्शन की भरमार

कंपनी इस SUV को 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उतारेगी। इसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन वेरिएंट शामिल होंगे। खास बात यह है कि डुअल-टोन में रूफ और पिलर्स को अलग कॉन्ट्रास्ट शेड में दिया जाएगा, जो इसे और आकर्षक बनाएगा।

संभावित कीमतें

ई-विटारा की शुरुआती कीमत करीब 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

  • Sigma (49kWh) – 18 लाख
  • Delta (49kWh) – 19.50 लाख
  • Zeta (49kWh) – 21 लाख
  • Zeta (61kWh) – 22.50 लाख
  • Alpha (61kWh) – 24 लाख

    भारत को इंतजार, लेकिन उम्मीदें बड़ी

    भले ही भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन पीएम मोदी के गुजरात प्लांट से बनने वाली यह कार भारतीय EV बाजार के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। उम्मीद है कि जापान में लॉन्च के बाद बहुत जल्द यह भारतीय सड़कों पर भी दौड़ती दिखाई देगी।

    ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की कीमत में खरीद सकते हैं ये बाइक्स!

    First published on: Sep 17, 2025 01:09 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.