---विज्ञापन---

5.33 लाख में 7 सीटर कार, 27km की माइलेज और हो गई ताबड़तोड़ बिक्री

Maruti cheapest 7 seater car: 5.32 लाख रुपये से शुरू से शुरू होने वाली मारुति सुजुकी ईको की एक बार फिर जमकर बिक्री हुई है। यह कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 2, 2024 07:10
Share :
Maruti Eeco
Maruti Eeco

Maruti Suzuki Eeco:  भारत में अभी भी काफी लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। यही वजह है कि देश में सस्ती 7 सीटर कारों की खूब बिक्री हो रही है। मारुति सुजुकी Eeco की एक बार फिर जमकर बिक्री हुई है। Eeco की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। पिछले महीने इस कार की कुल 10,589 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल नवंबर महीने में Eeco की 10,226 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक कंपनी ने Eeco की 90,842 यूनिट्स की बिक्री की है। इस कार में 5 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। यह पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन में भी आती है। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इस कार को चुन सकते हैं।

---विज्ञापन---

 27km की देती माइलेज

मारुति सुजुकी ईको में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क देता है। यह पेट्रोल और CNG मोड में उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर ईको देती है 20 kmpl की माइलेज और CNG मोड पर 27km/kg की माइलेज मिलती है। Ecco में लगा ये इंजन हर तरह के मौसम में दमदार परफॉरमेंस ऑफर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार में लगा इंजन बहुत ज्यादा दमदार नहीं है… यह एक औसत इंजन इतना है। अगर आप छोटा बिजनेस रन करते हैं तो मारुति ईको आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होगी।

 यह भी पढ़ें: 30km के पार जाएगी माइलेज, आ रही है Maruti की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार

---विज्ञापन---

अच्छे सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए Maruti Suzuki Eeco में 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्लाइडिंग डोर्स, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Eeco में 13 वेरिएंट मिलते हैं, इसमें 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी ईको की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। एडल्ट सेफ्टी में इसे जीरो और चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार रेटिंग मिली है। यानी ये कार सेफ्टी के मामले में यह कार कमजोर है। अगर आपको सस्ती 7 सीटर कार खरीदनी है तो आप Eeco को चुन सकते हैं। इस कार को आप सिटी और हाईवे पर भी आराम से चला सकते हैं।

 यह भी पढ़ें: MG के लिए LUCKY साबित हुई ये कार, बिक्री में बना दिया रिकॉर्ड, इतनी हुई ग्रोथ

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 01, 2024 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें