Maruti Cars: Maruti की एक फैमिली कार बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 को टक्कर दे रही है। इसकी कीमत इतनी कम है कि लोग बाइक छोड़ इसे ही लेने का मन बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Celerio की। Maruti Suzuki Celerio सीएनजी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक 35 Kmph की माइलेज देती है।
कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है
कार की शुरूआती कीमत 5.35 लाख रुपये एक्स शोरुम है। कार के special Black edition लोगों को खूब भाता है कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस हैचबैक कार का टॉप मॉडल 7.13 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह पेट्रोल में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है। वहीं, CNG में केवल एक ऑप्शन VXi का है।
दमदार इंजन के साथ आकर्षक इंटीरियर
कार में 1-L पेट्रोल इंजन आता है। जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनअुल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन आते हैं। कार का पेट्रोल Petrol AMT मॉडल 26.68 kmpl की माइलेज देता है। कार का इंटीरियर बेहद आकर्षक है। कार में सात इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।