---विज्ञापन---

Maruti की यह Family Car देती है 35 Kmph की माइलेज, सड़क पर जाती देख, बच्चे पापा से कर रहे लेने की जिद, जानें डिटेल 

Maruti Cars: Maruti की एक फैमिली कार बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 को टक्कर दे रही है। इसकी कीमत इतनी कम है कि लोग बाइक छोड़ इसे ही लेने का मन बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Celerio की। Maruti Suzuki Celerio सीएनजी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक 35 […]

Edited By : Amit Kasana | Mar 22, 2023 11:00
Share :
maruti celerio, maruti cars, cars under 5 lakhs, cng cars, petrol cars,
maruti celerio

Maruti Cars: Maruti की एक फैमिली कार बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 को टक्कर दे रही है। इसकी कीमत इतनी कम है कि लोग बाइक छोड़ इसे ही लेने का मन बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Celerio की। Maruti Suzuki Celerio सीएनजी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक 35 Kmph की माइलेज देती है।

कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है 

कार की शुरूआती कीमत 5.35 लाख रुपये एक्स शोरुम है। कार के special Black edition लोगों को खूब भाता है कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस हैचबैक कार का टॉप मॉडल 7.13 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह पेट्रोल में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है। वहीं, CNG में केवल एक ऑप्शन VXi का है।

---विज्ञापन---

maruti celerio

दमदार इंजन के साथ आकर्षक इंटीरियर 

कार में 1-L पेट्रोल इंजन आता है। जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनअुल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन आते हैं। कार का पेट्रोल Petrol AMT मॉडल 26.68 kmpl की माइलेज देता है। कार का इंटीरियर बेहद आकर्षक है। कार में सात इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 22, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें