---विज्ञापन---

आम आदमी की Maruti Alto हुई काफी महंगी, शोरूम जाने से पहले चेक करें नई कीमत

Alto K10 Price increased: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ही अपनी कारों की कीमतों में 4% का इजाफा किया था और अब फरवरी महीने में एक बार फिर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आम आदमी की कार कही जाने वाली Alto K10 अब काफी महंगी हो गई है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 7, 2025 10:54
Share :

Maruti Alto K10 Price increase: कुछ साल पहले नई कार की कीमत साल में एक बार बढती थी, लेकिन अब तो हर महीने कारों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी को बोझ कार कंपनियां ग्राहकों की जेब पर डाल रही हैं। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ही अपनी कारों की कीमतों में 4% का इजाफा किया था और अब फरवरी महीने में एक बार फिर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आम आदमी की कार कही जाने वाली Alto K10 अब काफी महंगी हो गई है। ऐसे में अब इस कार को खरीदने में कोई समझदारी नही है। क्योंकि थोड़े पैसे और मिलाकार आप दूसरे अच्छे ऑप्शन  चुन सकते हैं।

---विज्ञापन---

19500 रुपये महंगी हुई Alto K10

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto K10 अब 19500 रुपये तक महंगी हो गई है। यह बढ़ोतरी इसके टॉप वेरिएंट VXI Plus (O) में की गई है। जिसके बाद इसे 5.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये हो गई है।

इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने में कोई समझदारी नहीं है, क्योंकि इस कीमत में आप कंपनी की ही सेलेरियो, वैगन-आर और थोड़े पैसे एक्स्ट्रा देकर स्विफ्ट तक खरीदने की सोच रहे सकते नहीं। दूसरी बात ये भी है कि Alto K10 अपने ओरिजिनल डिजाइन को खो चुकी है, अब यह सबसे खराब दिखने वाली छोटी कार है। आइये जानते इसके इंजन और सेफ्टी फीचर्स के बारे में…

---विज्ञापन---

Maruti Alto k10 के फीचर्स

Alto k10 में 4  लोग ठीक से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है। इस कार की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी ठीक-ठाक है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए यह एक ठीक-ठाक कार है लेकिन ज्यादा कीमत निराश करती है।

यह भी पढ़ें: Tata Safari और Harrier का स्टॉक तेजी से हो रहा है खाली! कंपनी ने दिया सबसे बड़ा डिस्काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 07, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें